बिहारशरीफ : रहुई थाने के देकपुरा हॉल्ट के पास दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने शुक्रवार की शाम आर्मी जवान को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी आर्मी जवान क्षेत्र के देकपुरा गांव निवासी सन्नी दयाल सिंह हैं.
वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात है. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि सन्नी के चाचा की मौत हो गयी थी. इसलिए वह उनके श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए आठ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर से अपने गांव आया था.