22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : विवेका पहलवान के तीन ठिकानों पर छापेमारी

हथियार लहराकर वीडियो अपलोड करने और लोगों को डराने का था आरोप पटना/बाढ़ : हाथों में दो एके-47 हथियार लहराने के वायरल हुए वीडियों की पड़ताल को लेकर पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल के तीन ठिकानों पर अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की. शुक्रवार की इस औचक छापेमारी के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना […]

हथियार लहराकर वीडियो अपलोड करने और लोगों को डराने का था आरोप
पटना/बाढ़ : हाथों में दो एके-47 हथियार लहराने के वायरल हुए वीडियों की पड़ताल को लेकर पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल के तीन ठिकानों पर अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की. शुक्रवार की इस औचक छापेमारी के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इसमें पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.
छापेमारी कर रही पुलिस की माने तो 30 अगस्त को इस मामले में बाढ़ थाने में थानेदार संजीत कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. इसमें हथियार लहरा कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और लोगों को डराने का आरोप लगाया गया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने विवेका पहलवान के भतीजा कर्मवीर उसके कथित सहयोगी चंदन और विक्की को नामजद बनाया गया था.
पांच थानों की पुलिस ने मारा छापा, महिलाओं से पूछताछ
छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस टीम मौजूद थी. संबंधित इलाके के मोकामा, पंडारक ,बाढ़ ,अथमलगोला ,हाथीदह और एनटीपीसी कुल पांच थाने की पुलिस टीम एक साथ मिल कर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस बाढ़ कोर्ट एरिया स्थित विवेका पहलवान के घर पहुंची और पूरा घर पुलिसकर्मियों ने खंगाल डाला. पूछताछ के दौरान घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि घर के सदस्य बाहर गये हुए है.
कहां गये हैं इसके बारे में भी महिलाओं ने कुछ जानकारी नहीं दी. दूसरी ओर बाढ़ इलाके के फुल्लेपुर गांव में आरोपी चंदन और विक्की के घर में भी पुलिस ने छापेमारी कर जांच पड़ताल की. लेकिन दोनों आरोपी नहीं मिले. बाढ़ के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश एके 47 वीडियो वायरल मामले में कर रही है. छापेमारी के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हो सका है और न ही आरोपी का सुराग मिला है. हालांकि पुलिस बहुत जल्द उनको पकड़ लेगी.
अनंत सिंह, लल्लू मुखिया को 7 दिनों की रिमांड की तैयारी
कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में आरोपित बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बाय सेंपल टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मुश्किलें बढ़ गयी हैं. टेस्ट में बाय मैचिंग के बाद पटना पुलिस फिर से अनंत सिंह व लल्लू मुखिया को रिमांड पर लेने जा रही है. पुलिस की ओर से रिमांड पर लेने की अर्जी लगभग पूरी कर ली गयी है.
शनिवार या सोमवार को पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी. अधिकारियों की माने तो सात दिन तक रिमांड पर लेने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. रिमांड पर लेने के बाद फिर से दोनों आरोपितों से पूछताछ की जायेगी. पुलिस इस बार हत्या की साजिश रचने संबंधी वायरल बाय सेंपल से जुड़े सवाल पूछेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें