10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से 17 की मौत, हजारों प्रभावित : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में इस साल अब तक डेंगू से 17 लोगों की मौत हो गयी है और वेक्टर जनित इस बीमारी से करीब 10,500 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने विपक्षी दलों से डेंगू के बारे में जागरूकता फैलाने में आगे आने का आग्रह किया […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में इस साल अब तक डेंगू से 17 लोगों की मौत हो गयी है और वेक्टर जनित इस बीमारी से करीब 10,500 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने विपक्षी दलों से डेंगू के बारे में जागरूकता फैलाने में आगे आने का आग्रह किया और कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है.

डेंगू को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू की समस्या से निपटने में हम सभी को सकारात्मक भूमिका निभाने की आवश्यकता है. इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अब तक (पांच सितंबर तक) सरकारी अस्पतालों में 13 और निजी अस्पतालों में चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि डेंगू के वायरस ज्यादातर बांग्लादेश से राज्य में आनेवाले लोगों से आ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मुद्दे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि केवल विदेश मंत्रालय ही ऐसा करने के लिए अधिकृत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए करीब तीन करोड़ मछलियों को जलाशयों में छोड़ा है. इस वेक्टर जनित बीमारी पर काबू पाने के लिए बायो-स्प्रे का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि मुख्यमंत्री के इस आंकड़े काे विरोधी पार्टी के नेताओं ने सही नहीं ठहराया. माकपा विधायक दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या 50 हजार से भी अधिक है. साथ ही मृतकों की संख्या भी मुख्यमंत्री द्वारा बताये गये आंकड़े से कहीं अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें