प्रतापपुर में घटित घटना से क्षेत्र में गलत संदेश गया है
Advertisement
संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें
प्रतापपुर में घटित घटना से क्षेत्र में गलत संदेश गया है जयनगर : मॉब लिंचिंग को लेकर विधायक प्रो जानकी यादव ने गुरुवार की रात थाना परिसर में पुलिस प्रशासन व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. मौके पर विधायक ने कहा कि मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करें. मगर इस बात […]
जयनगर : मॉब लिंचिंग को लेकर विधायक प्रो जानकी यादव ने गुरुवार की रात थाना परिसर में पुलिस प्रशासन व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. मौके पर विधायक ने कहा कि मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करें. मगर इस बात का भी ध्यान रखें कि निर्दोष फंसे नहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी जागरूक बने. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे. इस प्रकार की घटना से राज्य की बदनामी होती है.
उन्होंने कहा कि प्रतापपुर में घटित घटना से क्षेत्र में गलत संदेश गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है. बावजूद इसके ग्रामीण पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस भी इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करें. वहीं पंसस प्रतिनिधि सुरेंद्र भाई मोदी ने भी पुलिस प्रशासन से अपील किया कि कार्रवाई हो पर दोषी लोगों पर. मौके थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, शशिकांत प्रसाद, शिवशंकर वर्णवाल, मुखिया प्रतिनिधि चुरन खान, सदानंद सिंह मल्लू, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement