10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात टन मैगनीज जब्त, दो गिरफ्तार

नोवामुंडी थाना में एमएमडीआर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज फरार दो आरोपियों में बड़ाजामदा व जमशेदपुर निवासी एसडीपीओ हीरालाल रवि के नेतृत्व में हुई छापेमारी नोवामुंडी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ हीरालाल रवि ने गुप्त सूचना पर नोवामुंडी बस्ती में छापेमारी कर करीब सात टन मैगनीज जब्त किया है. वहीं दो आरोपियों राजू रविदास व […]

नोवामुंडी थाना में एमएमडीआर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

फरार दो आरोपियों में बड़ाजामदा व जमशेदपुर निवासी
एसडीपीओ हीरालाल रवि के नेतृत्व में हुई छापेमारी
नोवामुंडी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ हीरालाल रवि ने गुप्त सूचना पर नोवामुंडी बस्ती में छापेमारी कर करीब सात टन मैगनीज जब्त किया है. वहीं दो आरोपियों राजू रविदास व नेहाल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस संबंध में नोवामुंडी थाना में एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया. यहां से न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नोवामुंडी बस्ती में कांडे नाला के दक्षिणी स्थित अख्तर फ्लाइ एश ईंट भट्ठा के समीप जंगल-झाड़ी में मैगनीज छिपाकर रखा गया था.
ओड़िशा से मैगनीज लाकर करते थे अवैध कारोबार : इस मामले में आरोपी राकेश ठाकुर (बड़ाजामदा) व जमशेदपुर निवासी विक्की फरार है. प्राथमिकी में बताया गया कि सभी आरोपी मिलकर मैंगनीज का अवैध कारोबार कर रहे थे. ओड़िशा से अवैध रूप से मैगनीज लाकर बिक्री के लिए छिपा कर रखा गया था. कुछ और मैगनीज लाकर एक साथ बेचने की तैयारी थी. इस बीच पुलिस ने मैगनीज अयस्क जब्त कर लिया.
फरार आरोपियों की गिरफ्तातारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस : पुलिस फरार आरोपी राकेश ठाकुर व विक्की की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एसडीपीओ हीरालाल रवि ने किया. टीम में दंडाधिकारी के रूप में सीओ, किरीबुरू पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआइ भीम सिंह, एएसआइ बीरबल चौबे, एएसआइ दशरथ हेंब्रम, हवलदार कृष्णा सिंह समेत पुलिस बल शामिल थे. उक्त जानकारी नोवामुंडी थाना में प्रेस वार्ता में किरीबुरु के एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें