25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 22 सितंबर को होगा जेएससीए का चुनाव

रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का चुनाव 22 सितंबर को होंगे. इस संबंध में जेएससीए ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया है. स्टेडियम के कॉम्लेक्स में 22 सितंबर को सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक मतदान होंगे. चुनाव की सारी प्रक्रिया 16 सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी. जेएससीए के सेशन […]

रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का चुनाव 22 सितंबर को होंगे. इस संबंध में जेएससीए ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया है. स्टेडियम के कॉम्लेक्स में 22 सितंबर को सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक मतदान होंगे. चुनाव की सारी प्रक्रिया 16 सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी.
जेएससीए के सेशन 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए चुनाव की प्रक्रिया नौ सितंबर से शुरू हो जायेगी. योग्य उम्मीदवार नौ से 11 सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं.
नामांकन पत्र सुबह दस बजे से दो बजे तक जेएससीए कॉम्लेक्स के अकादमी भवन में मिलेगा. नामांकन पत्र 12 सितंबर तक 12 बजे तक जमा होंगे. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 14 सितंबर है. इसके बाद कोई विचार नहीं किया जायेगा. 16 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच दो बजे तक होगी. रात आठ बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी.
जिला प्रतिनिधि के लिए भी नामांकन : जिला क्रिकेट संघ के चार प्रतिनिधियों के लिए भी चुनाव होना है. जिला के प्रतिनिधि भी 12 सितंबर तक नामांकन कर सकते हैं. नामांकन पत्र में दो जिले के प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर होना जरूरी है. 14 सितंबर तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. जबकि 16 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और इसी दिन आठ बजे अंतिम सूची जारी की जायेगी.
इन पदों के लिए होंगे चुनाव
प्रेसीडेंट एक पद
वाइस प्रेसीडेंट एक पद
ज्वाइंट सेक्रेटरी एक पद
ट्रेजरर एक पद
कमेटी मेंबर पांच पद
जिला प्रतिनिधि चार पद
स्कूल, क्लब व
संस्थान प्रतिनिधि एक पद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें