20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वच्छता मिशन के खाते से 1.16 करोड़ की निकासी

रांची : गुमला जिले के कार्यपालक अभियंता के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 1.16 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी है. कार्यपालक अभियंता से इससे संबंधित सूचना सरकार को दी है. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने को लिखा है. इसमें कंसल्टेंट से कंप्यूटर ऑपरेटर तक की भूमिका […]

रांची : गुमला जिले के कार्यपालक अभियंता के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 1.16 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी है. कार्यपालक अभियंता से इससे संबंधित सूचना सरकार को दी है.
साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने को लिखा है. इसमें कंसल्टेंट से कंप्यूटर ऑपरेटर तक की भूमिका को संदेहास्पद बताया गया है.
कार्यपालक अभियंता सह जिला स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव चंदन कुमार द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है जल एवं स्वच्छता मिशन गुमला का बैंक में खाता है. मिशन के इस खाते का नंबर 491310100063796 है. चार सितंबर को लेखाकार द्वारा यह सूचित किया गया कि संबंधित खाते से उनका फर्जी हस्ताक्षर कर 1.16 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी है.
जांच के बाद फर्जी हस्ताक्षर से निकाली गयी राशि बढ़ सकती है. इस संबंध में गुमला थाने के लिखे गये पत्र में कहा गया है कि मिशन कार्यालय के छह लोगों द्वारा भुगतान आदि से संबंधित प्रक्रिया पूरी की जाती है.
इसमें कंसल्टेंट धीरज कुमार, कंसल्टेंट उज्ज्वल स्वरूप मेहता, कंसल्टेंट जय कुमार गुप्ता, लेखाकार उर्मिला बड़ाइक, कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर संवेदना कुमारी शामिल हैं. कार्यपालक अभियंता से मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें