रांची : नीति आयोग ने रांची जिला के कांके ब्लॉक में स्मार्टशाला के शुभारंभ की सराहना की है. ट्वीट कर कहा कि स्मार्टशाला शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का बेहतर प्रयास है. जिला प्रशासन ने बेहतर प्रयास किया है.
इसके माध्यम से क्लाउड बेस्ड सर्वर (आम भाषा में ऑनलाइन) पर पठन की सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. गौरतलब है कि स्मार्टशाला बिल्ड, क्लास इनिशिएटिव व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल पर तैयार की गयी है. गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पर आकांक्षी जिला के अंतर्गत रांची के सरकारी स्कूलों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके माध्यम से छात्रों के सीखने के तरीकों में सुधार लाना है.
स्मार्ट क्लास की खासियत यह है कि इसमें पहले बच्चों का बेसिक परीक्षण के हिसाब से क्लास दी जाती है, ताकि हर बच्चा बेहतर तरीके से पाठ को सीख सके. क्लास में विद्यार्थियों को ऑडियो-विजुअल की मदद से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है.