16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सितंबर को सऊदी अरब, यूएई और कतर की यात्रा पर जायेंगे धर्मेंद्र प्रधान

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सात सितंबर से तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के प्रमुख सदस्य देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर की यात्रा पर जायेंगे. इस यात्रा का मकसद दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देश और तेल के मामले में धनाढ़्य खाड़ी देशों के बीच सहयोग को […]

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सात सितंबर से तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के प्रमुख सदस्य देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर की यात्रा पर जायेंगे. इस यात्रा का मकसद दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देश और तेल के मामले में धनाढ़्य खाड़ी देशों के बीच सहयोग को मजबूत बनाना है. प्रधान सात से 12 सितंबर के दौरान इन देशों की यात्रा पर रहेंगे. पेट्रोलियम मंत्री की अगुआई में आधिकारियों और उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है.

इसे भी देखें : झारखंड में 10,000 करोड़ निवेश करेगा पेट्रोलियम मंत्रालय, बोकारो बनेगा पूर्वोत्तर भारत का स्टील व पेट्रोलियम का केंद्र

शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, वह तीन देशों की यात्रा के दौरान तेल एवं गैस तथा इस्पात क्षेत्र के मंत्रियों से मिलेंगे. साथ ही, अबू धाबी में 10 सितंबर को एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज (एएमईआर) बैठक में भाग लेंगे. संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत सह-मेजबान है. वर्ष 2021 में होने वाले नौवीं एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज बैठक की मेजबानी भारत करेगा.

आठवें एएमईआर के दौरान प्रधान एशियाई क्षेत्र के पेट्रोलियम मंत्रियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संगठनों के प्रमुखों से मिलेंगें. कतर में वह प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी से मिलेंगे. वह वहां के पेट्रोलियम मंत्री के अलावा ऊर्जा मामलों के राज्यमंत्री साद शेरिदा अल काबी से मुलाकात करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें