नवादा नगर : सत्ता का विकेंद्रीकरण करते हुए सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ गांव तक पहुंचाने के लिए पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय के बजाय लोगों को अपनी सुविधा के सरकारी काम पंचायत स्तर पर ही कराने को मिल जाये. इसके लिए पंचायत सरकार भवनों में सभी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.
Advertisement
लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए हो रहे कार्य
नवादा नगर : सत्ता का विकेंद्रीकरण करते हुए सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ गांव तक पहुंचाने के लिए पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय के बजाय लोगों को अपनी सुविधा के सरकारी काम पंचायत स्तर पर ही कराने को मिल जाये. इसके लिए पंचायत सरकार भवनों […]
पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में मुखिया के अलावा आरटीपीएस काउंटर व अन्य जरूरी सुविधा लोगों को पंचायत में ही मिल सकेगी. जिले के 187 पंचायतों में से पहले चरण में 32 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बननी थी, इनमें से 27 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बना लिया गया है. शेष पांच पंचायतों में भूमि विवाद के कारण निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.
इस बार पंचायती राज विभाग द्वारा अन्य 32 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों के 32 पंचायतों का चयन कर लिया गया है. डीएम कौशल कुमार के अनुसार वैसे पंचायत जहां सात निश्चय की योजनाओं का काम तेज गति से हुआ है. वैसे पंचायतों का चयन पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए किया गया है.
2020 तक करना है काम पूरा : जिले के 32 पंचायतों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का काम 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी पंचायत जहां जमीन उपलब्ध हो गयी है. वहां जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन बनाने का काम करने को कहा गया है. अगले वर्ष 2020 में 15 अगस्त के पहले तक पंचायत सरकार भवन बनाने का टारगेट तय किया गया है.
सरकार ने पंचायत सरकार भवन के लिए प्रति यूनिट एक करोड़ 14 लाख रुपये उपलब्ध कराये हैं. पंचायत सरकार भवन एक तरह से पंचायत का कार्यालय होगा. यहां सभी विभाग के पंचायत स्तर के कर्मी मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों के बैठने के लिए अलग-अलग कार्यालय व परिसर बनना है. पंचायत सरकार भवन में बिजली, पानी, शौचालय, इंटरनेट, आरटीपीएस काउंटर जैसी सभी सुविधाएं होंगी.
32 पंचायतों में बनेगा पंचायत भवन
पंचायती राज विभाग के द्वारा जिला के 32 पंचायतों में पूर्व में पंचायत सरकार बनाने के लिए राशि आयी थी इनमें से 27 पंचायतों में भवन बना है जबकि पांच में भूमि विवाद के कारण निर्माण नहीं हो पाया है. नये चरण में 32 अन्य पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है. सभी पंचायतों में जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है.
इन प्रखंडों में बनेंगे पंचायत सरकार भवन
नवादा सदर आंती, समाय कादिरगंज
हिसुआ सोनसा, बगोदर
नारदीगंज मसौढ़ा, परमा
पकरीवरावां डुमरावां, ढोढ़ा
कौआकोल लालपुर सरौनी, महुडर
वारिसलीगंज ठेरा, मकनपुर
काशीचक रेवरा जगदीशपुर, सुभानपुर
रजौली सवैयाटॉड जोगियामारन
सिरदला खटांगी, बांधी उपरडीह
मेसकौर बिजुबिगहा अंकरी पांडेय विगहा
नरहट सैदापुर गोवासा कोनीबर
अकबरपुर फतेहपुर मल्लिकपुर, नेमदारगंज, पांती
गोविन्दपुर विशुनपुर सुघड़ी
रोह कुंज, मोरमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement