बांका : बांका उन्नयन का लगातार दो वषों तक के कठिन परिश्रम का नतीजा गुरुवार को काफी सुखद व स्वर्णिम अक्षर से अंकित करने योग्य रहा. जी हां, बांका उन्नयन बिहार उन्नयन में बदल गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस के दिन इसे सभी विद्यालय में अाधिकारिक रूप से लागू कर दिया है.
बांका उन्नयन बिहार उन्नयन में शामिल
बांका : बांका उन्नयन का लगातार दो वषों तक के कठिन परिश्रम का नतीजा गुरुवार को काफी सुखद व स्वर्णिम अक्षर से अंकित करने योग्य रहा. जी हां, बांका उन्नयन बिहार उन्नयन में बदल गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस के दिन इसे सभी विद्यालय में अाधिकारिक रूप से लागू कर दिया है. ज्ञात […]
ज्ञात हो कि ठीक दो वर्ष पूर्व पांच सितंबर 2017 को जिले के पांच स्कूलों के साथ प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सभी के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक अभियान के साथ उन्नयन बांका की शुरुआत की गयी थी. डीएम कुंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा उन्नयन बांका के तहत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का का एक कार्यक्रम चलाया गया.
जिसे सभी के सहयोग से हाथों-हाथ लिया गया. आज नतीजा काफी सुखद भरा रहा. उन्नयन की सफलता में सभी बच्चे, अभिभावक, शिक्षक व उनकी पूरी टीम का सहयोग सराहनीय है. उन्हें उम्मीद है कि बांका आगे की भी ऐसे कई कीर्तिमान हासिल करेगा, जिसे अन्य लोग भी सहर्ष भाव से स्वीकार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement