Advertisement
पटना : मार्च तक कोइलवर में चालू हो जायेगा तीन लेन पुल
पटना : कोइलवर में सोन नद पर बनने वाला नया पुल मार्च, 2020 तक पूरा हो जायेगा. फिलहाल इसके तीन लेन को आवागमन के लिए चालू किया जायेगा. इससे पटना से आरा आने-जाने का रास्ता सुलभ हो सकेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भोजपुर के चरपोखरी जाने के क्रम में कोइलवर पर निर्माणाधीन पुल […]
पटना : कोइलवर में सोन नद पर बनने वाला नया पुल मार्च, 2020 तक पूरा हो जायेगा. फिलहाल इसके तीन लेन को आवागमन के लिए चालू किया जायेगा. इससे पटना से आरा आने-जाने का रास्ता सुलभ हो सकेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भोजपुर के चरपोखरी जाने के क्रम में कोइलवर पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. कोइलवर में सोन नद पर छह लेन पुल का निर्माण हो रहा है.
इसका निर्माण एनएचएआइ द्वारा कराया जा रहा है. एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि छह लेन में से तीन लेन पुल मार्च, 2020 तक चालू कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने पटना और भोजपुर जिलों में भूमि अधिग्रहण के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दोनों डीएम को दिया.
मुख्यमंत्री ने दानापुर-बिहटा फोरलेन एलिवेटेड रोड के प्रस्तावित एलाइनमेंट का भी निरीक्षण किया. एनएचएआइ ने इसकी डीपीआर बना दी है. अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई जारी है. यह एलिवेटेड रोड खगौल आरओबी से शुरू होगा और दानापुर स्टेशन के सामने और शिवाला चौक होते हुए बिहटा तक जायेगा. इस पर दानापुर स्टेशन के सामने और शिवाला मेें एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप बनाया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कोइलवर से आरा होते हुए बक्सर फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. इसमें आरा में 13 किमी लंबे बाइपास का भी निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण में और तेजी लाने का निर्देश एनएचएआइ के अधिकारियों को दिया. उन्होंने आरा में बड़हरा गुमटी पर बन रहे आरओबी के काम को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
गीला बालू लदे ट्रकों की आवाजाही पर लगे रोक
मुख्यमंत्री ने गीला बालू लदे ट्रकों द्वारा सड़कोें को खराब करने पर नाराजगी जतायी और कड़ाई से इस पर रोक लगाने के संबंध में योजना बनाने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित एनएचएआइ के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
चौड़ी होगी आरा-सहार सड़क
मुख्यमंत्री ने आरा-सहार सड़क पर ट्रकों के ज्यादा दबाव को देखते हुए कहा कि सहार पुल बनने के बाद यह प्रमुख सड़क बन गयी है. इसके मद्देनजर उन्हाेंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को इसके चौड़ीकरण और उसके मजबूतीकरण का निर्देश दिया, ताकि आरा से सहार होते हुए पटना जाने का एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement