13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहार थानाध्यक्ष व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष में नोकझोंक

आरा/सहार : बिहार पुलिस एक तरफ पुलिस और पब्लिक मैत्री संबंध स्थापित करने की बात करती है, लेकिन पुलिस के कुछ पदाधिकारियों के कारण बिहार पुलिस की छवि खराब हो रही है. गुरुवार को सहार थानाध्यक्ष और सहार के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इन दोनों के बीच […]

आरा/सहार : बिहार पुलिस एक तरफ पुलिस और पब्लिक मैत्री संबंध स्थापित करने की बात करती है, लेकिन पुलिस के कुछ पदाधिकारियों के कारण बिहार पुलिस की छवि खराब हो रही है. गुरुवार को सहार थानाध्यक्ष और सहार के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इन दोनों के बीच नोक-झोंक भी हुई. काफी देर तक अफरातफरी मची रही.

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उन्हें केस में फंसाने की धमकी देते हुए डांट फटकार लगाते हुए थाने से बाहर कर दिये. इस संबंध में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह द्वारा स्थानीय सांसद तथा डीजीपी से शिकायत की गयी है.
घटना के संबंध में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह ने कहा कि गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कोरन डिहरी से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष से यह जानने की कोशिश की गयी कि आखिर किस मामले में युवक की गिरफ्तारी की गयी है.
जिस पर थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार ने वीडियो बनाते हुए थाना परिसर से बाहर जाने को कहा. नहीं जाने पर मामले में फंसाने की धमकी देते हुए जबरन थाना परिसर से बाहर निकलवा दिया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में आरा सांसद राजकुमार सिंह, भोजपुर एसपी एवं बिहार के डीजीपी से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने कि मांग की जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार कोरनडिहरी के एक युवक के द्वारा राजस्थान की लड़की के साथ भगाकर शादी करने के मामले में राजस्थान की पुलिस सहार थाना की सहयोग से कोरनडिहरी में छापेमारी गुरुवार की सुबह की थी, जिसमें पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी युवक मुकेश कुमार को पूछताछ के लिए उठाया था. पूछताछ के बाद युवक को छोड़ा गया. वहीं सहार थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह राजस्थान से गुम लड़की की तलाश में कोरनडिहरी में छापेमारी की गयी थी, जिसमें एक युवक को पूछताछ के लिए लाया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष को हम नहीं पहचानते हैं. युवक के संबंध में हमसे पूछताछ की जा रही थी, जिसमें हमने राजस्थान पुलिस पूछताछ करने के बात कही थी. उनके द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें