गोपालगंज : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या करने के मामले में बुधवार की रात 12 बजे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पीड़ित परिजनों से मिले. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद डीजीपी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर फरार सभी अभियुक्त जेल के सलाखों में होंगे.
Advertisement
48 घंटे में गिरफ्तार होंगे फरार अभियंता
गोपालगंज : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या करने के मामले में बुधवार की रात 12 बजे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पीड़ित परिजनों से मिले. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद डीजीपी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर फरार सभी अभियुक्त जेल के सलाखों में होंगे. जल संसाधन विभाग के फरार अभियंताओं की संपत्ति […]
जल संसाधन विभाग के फरार अभियंताओं की संपत्ति कुर्की-जब्ती कर ली गयी है, उनकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी. डीजीपी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले में दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उनकी गिरफ्तारी होगी और पुलिस कड़ी सजा भी दिलवायेगी.
फरार अभियंताओं में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार और मुख्य अभियंता की पत्नी कामिनी सिंह के अलावा चार अन्य अज्ञात अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. परिजनों ने कहा कि घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
इस पर डीजीपी ने कहा कि 48 घंटे का और वक्त पुलिस को दीजिए.
करीब आधे घंटे तक डीजीपी ने परिजनों ने बातचीत की. घटना के बारे में कई बिंदुओं पर डीजीपी ने जानकारी भी ली. ठेकेदार के पुत्र राणा प्रताप सिंह ने परिजनों को अभियंताओं के द्वारा प्रताड़ित किसे जाने के कई सबूत दिये. डीजीपी ने एसपी को मामले में कार्रवाई के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. डीजीपी के साथ एसपी राशिद जमां, सदर एसडीपीओ नरेश पासवान आिद शािमल थे.
फरार अभियंताओं की नौ शहरों की संपत्ति हुई जब्त
गोपालगंज . जल संसाधन विभाग के फरार तीनों अभियंताओं के ठिकानों पर तीसरे दिन भी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई. जिला पुलिस ने स्थानीय थानों की मौजूदगी में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. गुरुवार को अलग-अलग नौ शहरों में कुर्की-जब्ती की गयी. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय ने बताया कि पटना व भभुआ के अलावा कई शहरों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. पटना के पाटलीपुत्र कॉलोनी, आरा गार्डेन समेत तीन जगहों पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की गयी.
वहीं भभुआ में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार सिंह के आवास पर कुर्की-जब्ती की गयी. रोहतास में मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के आवास की कुर्की-जब्ती की गयी. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के आरा गार्डेन स्थित आवास की पुलिस ने कुर्की-जब्ती की है.
इंस्पेक्टर सह केस के आइओ ने बताया कि मंगलवार और बुधवार के बाद लगातार तीसरे दिन भी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई चली. कार्रवाई का परिजनों ने किया विरोध पुलिस ने कहा कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान परिजनों ने कई जगहों पर विरोध किया. भभुआ स्थित जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह के आवास पर कुर्की के दौरान परिजनों ने विरोध किया.
इसके कारण अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर कुर्की की कार्रवाई पूरी करनी पड़ी. कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची गोपालगंज की पुलिस पूरे दिन चर्चा में रही. गोपालगंज की पुलिस को पटना पुलिस का सहयोग मिला. पटना के एसपी ने सैप जवानों को पुलिस के साथ कुर्की के लिए लगाया. इसके कारण पुलिस ने अभियंताओं की संपत्ति को आसानी से कुर्क किया.
एसडीओ व जेइ पर भी रिश्वत लेने का आरोप होंगे निलंबित
जल संसाधन विभाग के एसडीओ व दोनों जेइ पर भी रिश्वत लेने का आरोप है. रिश्वत कांड की जांच टीम कर रही है. ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हत्या के बाद जिला प्रशासन को एक वीडियो मिला था, जिसमें जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत देते हुए दिखाया गया था.
रिश्वत देते समय ठेकेदार के पुत्र राणा प्रताप सिंह ने एसडीओ और दोनों जेइ को भी रिश्वत का पैस देने का जिक्र किया था. इसके अलावा मृतक ठेकेदार की डायरी में इन अधिकारियों को किस्तवार रिश्वत देने का जिक्र किया गया है. इसके कारण इन अधिकारियों पर भी निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement