13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से भरें स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के फॉर्म

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. कॉलेजों में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म सात-14 सितंबर तक भरा जायेगा. वहीं, बिना विलंब शुल्क के विवि में 18 सितंबर को परीक्षा फॉर्म जमा किया जायेगा. जबकि विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. कॉलेजों में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म सात-14 सितंबर तक भरा जायेगा. वहीं, बिना विलंब शुल्क के विवि में 18 सितंबर को परीक्षा फॉर्म जमा किया जायेगा.

जबकि विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ परीक्षा फॉर्म 16-19 सितंबर तक भरा जायेगा. वहीं, विवि में परीक्षा फॉर्म 100 विलंब शुल्क के साथ 21 सितंबर तक भरा जायेगा. इस आशय की जानकारी वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो लतिका वर्मा ने दी. विवि प्रशासन सभी सत्रों की परीक्षा ससमय पूरा कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी है.
राज्यपाल के साथ विवि के आलाधिकारियों की बैठक आज : आरा. राज्यपाल फागू चौहान शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार को लेकर शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक तथा एफए के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विवि द्वारा तैयार किये गये पीपीटी को राज्यपाल के समक्ष दिखाया जायेगा.
इसको लेकर विवि के कुलपति प्रो डॉ देवी प्रसाद तिवारी, प्रतिकुलपति प्रो डॉ नंद किशोर साह, कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा तथा एफए के साथ बैठक हुई. बैठक में राज्यपाल द्वारा निर्धारित किये गये दो दर्जन बिंदुओं पर घंटों मंथन का दौर चला. बैठक के बाद विवि के द्वारा बैठक को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं.
आज की बैठक में इन बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से होगी चर्चा : एकेडमिक कैलेंडर, नैक स्टेटस, रिसर्च प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट, बीएड पोस्ट, ऑनलाइन डिग्री की व्यवस्था, बायोमेट्रिक में क्या है प्रोग्रेस, गेस्ट फैकेल्टी का स्टेटस, स्पोर्ट्स कैलेंडर, एकलब्य व तरंग, गांव गोद लेने का क्या है स्टेटस, पेंशन की क्या है स्थिति, छात्र संघ चुनाव, स्वच्छ भारत, एफिलेटेड कॉलेजों की स्थिति, पौधारोपण की क्या है स्थिति पर विवि पीपीटी तैयार कर राज्यपाल के समक्ष रखेगा, जिस पर राज्यपाल एक-एक कर सभी बिंदुओं पर वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव तथा परीक्षा नियंत्रक से
जानकारी लेंगे.
नूतन कैंपस में काउंटर बनाने की तैयारी शुरू
आरा. जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह विवि के नूतन कैंपस का कायाकल्प होने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस भवन में शिफ्ट हुए परीक्षा विभाग को हाइटेक बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस क्रम में जहां नूतन कैंपस में जेनरेटर लगाया जा चुका है. वहीं, परीक्षा संबंधित कार्य को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाये जा रहे है.
अब कोई भी परीक्षा संबंधित कार्य पुराने विवि के प्रशासनिक भवन में कार्य नहीं होगा. परीक्षा संबंधित अब सभी तरह के कार्य नूतन कैंपस स्थित परीक्षा भवन में ही होगा. इसके साथ ही अब छात्रों को परीक्षा संबंधित कोई भी कार्य नूतन कैंपस में जाने के साथ ही समाधान हो जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने जेपी विवि के पूर्व वीसी को किया सम्मानित
आरा. जय प्रकाश विवि छपरा के पूर्व कुलपति प्रो डॉ दुर्ग विजय सिंह को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शिक्षा में विशेष उल्लेखनीय योगदान को लेकर अंग वस्त्र और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया था.
विवि में अतिथि शिक्षकों की बहाली को ले स्क्रूटनी का कार्य जारी
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने 600 बहाल होनेवाले अतिथि शिक्षकों की साक्षात्कार की प्रक्रिया ससमय शुरू कराने को लेकर स्क्रूटनी का कार्य जारी है. इस कार्य को पूरा करने को लेकर विवि प्रशासन द्वारा 13 सहायक प्रोफेसर और 7 पीजी प्रोफेसर को लगाया गया है. स्क्रूटनी कार्य 10 सितंबर तक चलेगा.
विवि में 18 को हो सकती है सिंडिंकेट की बैठक : आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के सिंडिकेट की बैठक 18 सितंबर को होने की संभावना है. इसको लेकर विवि प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस बार के सिंडिकेट की बैठक में विवि के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना प्रबल है.
गृभांश सेल की हुई बैठक
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के गृभांश सेल की बैठक कुलपति डॉ प्रो देवी प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कई मामले आये. जिस पर कुलपति ने नियमानुकूल कार्रवाई करने की बातें कहीं.
राजकीय अनुमंडलीय कॉलेज नौहट्टा में नामांकन की तिथि बढ़ी
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत राजकीय अनुमंडलीय कॉलेज नौहट्टा में स्नातक कला और वाणिज्य संकायों के सत्र 2019-22 में ऑनलाइन नामांकन की तिथि विस्तारित की गयी है. ऑनलाइन नामांकन के लिए अब छात्र 9 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज का कोड 339 है. इसकी जानकारी छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो डॉ केके सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें