11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ग्रामीण एसपी की पत्नी पर प्रताड़ित करने और जेल भिजवाने की धमकी देने का लगाया आरोप

रांची : ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर की पत्नी प्रियंका सिंह पर शादी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करनेवाले राहुल अनुपम को फर्जी मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. यह भी कहा गया कि प्रियंका सिंह के कहने पर रीडर रवि, अंगरक्षक हेमंत चौधरी व बलराम ने ग्रामीण एसपी […]

रांची : ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर की पत्नी प्रियंका सिंह पर शादी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करनेवाले राहुल अनुपम को फर्जी मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. यह भी कहा गया कि प्रियंका सिंह के कहने पर रीडर रवि, अंगरक्षक हेमंत चौधरी व बलराम ने ग्रामीण एसपी के आवास पर उसे साढ़े तीन घंटे तक रोके रखा.
साथ ही इस दौरान उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इस संबंध में रामगढ़ निवासी राहुल अनुपम के पिता किंकर अनुपम ने सीएम जनसंवाद में आवेदन दिया है़ साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीजीपी कमल नयन चौबे, डीआइजी एवी होमकर व एसएसपी अनीश गुप्ता काे भी दी है़
क्या है मामला : आवेदन में कहा गया है कि रेडिसन ब्लू होटल में प्रियंका सिंह के भाई अंकित गजेंद्र चौहान की 16 व 17 जून 2019 को हुए विवाह समारोह की सारी फोटोग्राफी राहुल ने अपने फोटोग्राफरों की टीम के साथ की थी. 18 जून को जब बकाया राशि की मांग की गयी, तो उसके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की गयी़ कहा गया कि राहुल को सभी वीडियो लेकर बुलाया गया था. कहा गया था कि मैडम फोटो सेलेक्शन कर सबकुछ वापस कर देगी.
राहुल 30 अगस्त को रॉ मैटियरल का हार्ड डिस्क व पैन ड्राइव लेकर ग्रामीण एसपी के आवास पर पहुंचा. इसके बाद प्रियंका सिंह ने पूरा फोटो व वीडियो देखा और उसमें बुराई निकालते हुए कहा कि इसे तब तक यहां से जाने नहीं दो, जब तक यह एडवांस की रकम नहीं लौटाता है. इस दौरान उसे साढ़े तीन घंटे तक आवास पर जबरन बैठाये रखा गया और उसकी बाइक जब्त कर ली गयी
हालांकि इसके पहले बकाया राशि देने के लिए हमेशा मैडम के मोबाइल से बात होती रहती थी. किंकर अनुपम का कहना है कि अंगरक्षक ने छह सितंबर तक एडवांस में ली गयी राशि को लौटने का बांड लिखवाया और चेतावनी दी कि भुगतान नहीं करने पर मैडम रामगढ़ से गिरफ्तार करवा देगी़
आरोप में कोई सच्चाई नहीं है, आरोप गलत और निराधार है. ऐसी कोई बात नहीं है. बाइक छीनने और तीन घंटे बैठाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है़
आशुतोष शेखर, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें