व्लादिवोस्तोक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ‘नये भारत’ का निर्माण करने पर काम कर रही है और वह 2024 तक देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी में आयोजित पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में यह कहा. पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में काम कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 2024 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उठाये जा रहे कुछ कदमों के बारे में जानकारी दी. पुतिन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने ‘सुदूर पूर्व में कार्य करो’ (एक्ट फार ईस्ट) की नीति का खुलासा किया. इसके तहत रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के साथ गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आइये, हम भारत और रूस के बीच संबंधों को और मजबूत बनाएं. भारत को प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व है. मुझे भरोसा है कि रूस के सुदूर पूर्व में भी प्रवासी भारतीय क्षेत्र के विकास के लिये सक्रिय योगदान करेंगे. भारत ने गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए एक अरब डॉलर की कर्ज सुविधा देने की घोषणा की.
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इस अवसर पर कहा कि भारत और रूस एक संयुक्त जलपोत निर्माण उद्यम शुरू करने की संभावनायें तलाश रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार को लेकर व्यापक बातचीत के बाद पुतिन ने कहा कि कल हमने प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के साथ बातचीत की. हम एक संयुक्त उद्यम शुरू करने की संभावनाओं को देख रहे हैं. हो सकता है कुछ जलपोत हमारे द्वारा बनाये जाएं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.