रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को यहां कहा कि राज्यवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि वर्ष 2018 में राज्य में एक मंच से 26,674 युवाओं को एक साथ रोजगार देने के कदम को लिम्का बुक ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया है. साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस साल जनवरी में युवा दिवस पर 1,06,619 युवाओं को एक साथ रोजगार देकर राज्य फिर रिकॉर्ड बनायेगा.
इसे भी देखें : 20 अगस्त को रांची की बड़ी कंपनियां 5,000 लोगों को देगी नौकरी, जल्दी कीजिए
मुख्यमंत्री रघुवर दास से गुरुवार को झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के सीईओ अमर झा एवं उद्योग निदेशक कृपानंद झा ने मुलाकात की. अफसरों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसायटी द्वारा आयोजित 2018 में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक मंच से राज्य के 26,674 युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक 2 साल में विभिन्न विभागों के द्वारा ‘कौशल विकास’ के माध्यम से पिछले 1,90,000 लोगों को रोजगार दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम झारखंड दिन प्रतिदिन नित नये विश्व कीर्तिमान बना रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे कार्यों का ही परिणाम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जितने उद्योग बढ़ते जायेंगे. साथ ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. आने वाले कुछ वर्षों में राज्य में हो रहे पलायन को पूर्ण रूप से रोकना सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को विकसित करके ही समृद्ध और नये झारखंड की कल्पना पूरी की जा सकेगी.