केशव कुमार सिंह @औरंगाबाद
जिले में दिल दहलानेवाली घटना घटी है. दहेज के लिए पति और देवर ने मिलकर मां-बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य घर में ही मां-बेटा के शव जलाने की भी कोशिश की. घटना की सूचना जब मृतका के मायकेवालों को मिली, तो उन्होंने मामले की तत्काल सूचना ननारी कला खुर्द थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस महदी गांव पहुंची और मृतका रीना देवी और उसके 10 माह के दुधमुंहे बच्चे मुन्ना कुमार के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की जानकारी देते हुए ननारी कला खुर्द थाना प्रभारी रामराज्य कुमार ने बताया कि रीना देवी की शादी में महदी गांव निवासी श्रवण यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद की मांग की जा रही थी. मायके वालों ने नकद रुपये देने से जब इनकार किया, तो पति श्रवण यादव और देवर मंटू यादव अपनी मां के साथ मिलकर मां-बेटे की हत्या कर दी. घटना से संबंधित प्राथमिकी मृतका के भाई झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनिया गांव निवासी अजीत कुमार यादव के बयान पर दर्ज की गयी है. वहीं, सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.