19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : ठेकेदार हत्या मामले में दो इंजीनियरों की संपत्ति कुर्क

पटना/दानापुर : गोपालगंज के ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपितों के पटना स्थित रूपसपुर व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में स्थित आवास पर गोपालगंज पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से कुर्की-जब्ती की. उक्त हत्याकांड के सभी आरोपित फरार हैं. बुधवार को दंडाधिकारी की देखरेख में रूपसपुर पुलिस के सहयोग से जल संसाधन विभाग के […]

पटना/दानापुर : गोपालगंज के ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपितों के पटना स्थित रूपसपुर व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में स्थित आवास पर गोपालगंज पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से कुर्की-जब्ती की. उक्त हत्याकांड के सभी आरोपित फरार हैं. बुधवार को दंडाधिकारी की देखरेख में रूपसपुर पुलिस के सहयोग से जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह के आरा गार्डेन स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 में कुर्की जब्ती की गयी.
दंडाधिकारी सह नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शाम हो जाने के कारण दरवाजा व खिड़की समेत अन्य सामान की जब्ती नहीं की जा सकी है. केवल फर्नीचर समेत कीमती सामान को जब्त किया गया है. अंधेरा हो जाने पर फ्लैट को सील कर दिया गया है. गुरुवार को कुर्की की जायेगी. रूपसपुर थानाध्यक्ष चंद भानू ने बताया कि कल भी प्रक्रिया की जायेगी.
दूसरी ओर, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र सिंह के पाटलिपुत्र थाना के जीडी मिश्रा पथ में सुधांशु विहार अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट का ताला तोड़ कर कुर्की-जब्ती की गयी. इस दौरान एलइडी टीवी, सोफा, गोदरेज, पलंग आदि को जब्त किया गया. इनके भी घर में गुरुवार को कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी.
इधर, कैमूर जिले के मोहनिया थाना के देवरिया गांव में भी आरोपित जितेंद्र प्रसाद के घर कुर्की-जब्ती की गयी. विदित हो कि पिछले दिनों 29 अगस्त को गोपालगंज में ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर के सरकारी आवास पर जलने से संदेहास्पद मौत हो गई थी. इसी मामले में नामजद आरोपितों के लगातार फरार रहने पर गोपालगंज पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश ले लिया था और कार्रवाई के लिए पटना आयी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें