11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से रांची तक पुरस्कृत किये जायेंगे राज्य के शिक्षक

रांची : शिक्षक दिवस पर राज्य के शिक्षक दिल्ली से रांची तक पुरस्कृत किये जायेंगे. राज्य के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा.ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर की शिक्षिका संध्या प्रधान व जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार (सीबीएसइ कोटि) के भूगोल के शिक्षक सच्चिदानंद सिन्हा को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. स्कूली शिक्षा […]

रांची : शिक्षक दिवस पर राज्य के शिक्षक दिल्ली से रांची तक पुरस्कृत किये जायेंगे. राज्य के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा.ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर की शिक्षिका संध्या प्रधान व जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार (सीबीएसइ कोटि) के भूगोल के शिक्षक सच्चिदानंद सिन्हा को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा राज्य के तीन शिक्षकों के नामों की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की गयी थी. इसमें केंद्र स्तर पर एक शिक्षक संध्या रानी का चयन किया गया. जिन दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नहीं हो सका, उन्हें राज्य सरकार द्वारा राज्यस्तरीय राजकीय शिक्षक पुरस्कार दिया जायेगा. राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को 11 बजे से जैक सभागार में होगा.
इसमें मध्य विद्यालय द्वारी गिद्धौर चतरा के मनोज कुमार चौबे व मध्य विद्यालय विवेकानंद देवघर की श्वेता शर्मा का चयन किया गया है. कार्यक्रम में वर्ष 2015-16 में कक्षा एक से आठ तक की किताब लिखने में सहयोग करनेवाले 155 शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य के छह शिक्षकों को जिलास्तरीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. समारोह में उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा के छात्र सूरज कुमार को नये आइडिया के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें