नवादा : इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर नवादा शहर के प्रसाद बिगहा स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर का भक्ति एलबम में दर्शन होगा. यू ट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया में इस एलबम के माध्यम से नवादा के कलाकारों की भक्ति सहित नवादा के मंदिर का जलवा देश दुनिया में देखने को मिलेगा. मंगलवार की देर रात दुर्गा मंदिर में शहर के रिदम रिकॉर्डस के कलाकारों द्वारा शूटिंग किया गया.
Advertisement
प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर में भक्तिगीतों के अलबम की शूटिंग
नवादा : इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर नवादा शहर के प्रसाद बिगहा स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर का भक्ति एलबम में दर्शन होगा. यू ट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया में इस एलबम के माध्यम से नवादा के कलाकारों की भक्ति सहित नवादा के मंदिर का जलवा देश दुनिया में देखने को मिलेगा. मंगलवार की […]
जिसमें एलबम आ गइली मोरी मइया के लिए नवादा के हरदिया डैम और दुर्गा मंदिर सहित राजगीर के कई स्थानों में शूंटिंग किया गया. इन स्थानों पर भक्ति गीत केसिया सम्भारते मइया और मोरी आई गैली मइया का शूटिंग किया गया है. इस एलबम को यू ट्यूब पर सिंगर लट्टू जी के नाम से सर्च करने पर देखने को मिलेगा.
निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि यह भक्ति एलबम 7 गानों का होगा, जो आनेवाली तिथि 12 सितंबर तक रिलीज कर दिया जायेगा. इस गाने को लेकर शूंटिंग के दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखाने को मिला. उन्होंने बताया कि इस एलबम के लिए म्यूजिक मनीष शर्मा ने दिया, सिंगर मोती लाल उर्फ लट्टु जी ने गीत गाया. एलबम शूंटिंग में कलाकार कृति सिन्हा, खुशी सिन्हा, राखी, खुशी, प्रिती, अभिषेक तथा श्री राम ने बेहतर प्रर्दशन किया.
एलबम शूंटिंग के दौरान प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर कमेटी के नरेश विश्वकर्मा, तानो यादव, राधे साव, रंजन शर्मा, सूरज विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, सुनील कुमार तथा त्रिपुरारी केसरी आदि ने भरपूर सहयोग किया. गौरतलब हो कि यह पहला मौका है कि किसी एलबम में नवादा के किसी मंदिर में भक्ति गीतों का शूंटिंग किया गया है. देर रात तक चली शूंटिंग को देखने वालों का तांता लगा रहा और लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement