15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्साकांटा बाजार वार्ड 10 में बुधवार को अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र कौशल कुमार गुप्ता (12) की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में मातम पसरा है. गौरतलब है कि मृतक दो भाई-बहन में सबसे छोटा था. दोनों बहन ट्यूशन पढ़ने गयी […]

कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्साकांटा बाजार वार्ड 10 में बुधवार को अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र कौशल कुमार गुप्ता (12) की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में मातम पसरा है. गौरतलब है कि मृतक दो भाई-बहन में सबसे छोटा था. दोनों बहन ट्यूशन पढ़ने गयी थी. मृतक का पिता फेरी में कपड़ा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है.

घटना के समय मृतक के पिता फेरी करने ग्रामीण क्षेत्र में निकला था. परिजनों की सूचना पर पीएचसी पहुंचे जहां उसका सब कुछ लूट चुका था. मृतक के पिता अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व पत्नी की मौत हुई. यह सोचकर शादी नहीं कि पुत्र विकलांग है ऊपर से दो पुत्री है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग पुत्र को देखकर ही सब गम भुलाता था.
अब तो जीने का ही कोई औचित्य नहीं रहा. लेकिन जीना पड़ेगा दो बेटी के लिये. उन्होंने बताया कि मृतक को दिव्यांगता पेंशन भी मिलता था. इधर, सूचना पर सीओ विजय कुमार सिन्हा व कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पीएचसी पहुंचे. कुर्साकांटा थाना के सअनि शिवनारायण यादव व अजय कुमार द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें