19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी रेलवे स्टेशनों पर अब लहरायेगा तिरंगा

ठाकुरगंज : देश के गौरव व सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय रेल ने अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर शान से फहराने का निर्णय लिया है. आम लोगों के बीच राष्ट्रभावना को प्रोत्साहित करने के लिए पहले सभी ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर 100 फीट का तिरंगा लगाने का निर्णय लिया गया था. अब […]

ठाकुरगंज : देश के गौरव व सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय रेल ने अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर शान से फहराने का निर्णय लिया है. आम लोगों के बीच राष्ट्रभावना को प्रोत्साहित करने के लिए पहले सभी ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर 100 फीट का तिरंगा लगाने का निर्णय लिया गया था. अब इससे सारे लोगों को जोड़ने के लिए सूबे के तमाम जिला मुख्यालयों के प्रमुख स्टेशनों पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है.

यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्यजनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंदा ने बताया की पूसी रेल ने जोन के अंदर महत्वपूर्ण स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना करने का निर्णय लिया है. राज्य की राजधानी, जिला मुख्यालयों तथा ऐतिहासिक एवं पर्यटन के महत्व वाले स्थानों पर 100 फिट ऊंचे स्मारक ध्वजों का प्रावधान किया जायेगा. बताये चले अब तक गोहाटी एवं न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचे स्मारक ध्वजा की स्थापना की जा चुकी है.
वर्तमान वित्तिय वर्ष में स्मारक ध्वज की स्थापना के लिए और 39 स्टेशनों का चयन किया गया है. चंदा ने बताया कि पूसी रेल ने कटिहार मंडल में 7 स्टेशनों, अलीपुरदुआर मंडल में 4 स्टेशनों, रंगिया मंडल में 10 स्टेशनों, लामडिंग मंडल में 12 स्टेशनों तथा तिनसुकिया मंडल में 5 स्टेशनों को चिह्नित किया है.
इन महत्वपूर्ण स्टेशनों में कटिहार जंक्शन, किशनगंज, दार्जिलिंग, पूर्णिया जंक्शन, जोगबनी, न्यू कोचबिहार, अलीपुरदुआर जंक्शन, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बरपेटा रोड, गोवालपारा टाउन, नॉर्थ लखीमपुर, डेकारगांव, नाहरलगून, कामाख्या, अगरतला, उदयपुर, दीमापुर, सिलचर, करीमगंज, न्यू हॉफलांग, न्यू तिनसुकिया जंक्शन, डिब्रुगढ़, जोरहाट टाउन रेलवे स्टेशन शामिल हैं. यह स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगेगा. रेल के अधिकारियों की मानें तो स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज को शान से फहराते देख हर भारतीय को गौरव महसूस होगा. इस झंडे को कभी नीचे नहीं उतारा जायेगा.
विशेष परिस्थिति में ही इसे नीचे उतारा जा सकता है. स्टेशनों की सुंदरता को बढ़ाने तथा रेल प्रयोगकर्त्ताओं के बीच राष्ट्रीयता तथा देशभक्ति की भावना के प्रसार के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्मारक ध्वजों की स्थापना की जा रही है. जगह की उपलब्धता, अच्छी तरह की दिखाई देने तथा अन्य सुरक्षा के मानदंडों को ध्यान में रखकर कर इस स्थानों का चयन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें