मधेपुरा : सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर सरकार द्वारा जारी नये जुर्माने के बाद बुधवार को परिवहन विभाग व कमांडो दश्ता द्वारा विभिन्न जगहों पर जांच अभियान चलाया गया. विभिन्न जगहों पर चल रहे जांच अभियान से चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस अभियान के जरिये बिना हेलमेट के वाहन चला रहे चालकों से जुर्माना वसूला गया.
Advertisement
वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप
मधेपुरा : सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर सरकार द्वारा जारी नये जुर्माने के बाद बुधवार को परिवहन विभाग व कमांडो दश्ता द्वारा विभिन्न जगहों पर जांच अभियान चलाया गया. विभिन्न जगहों पर चल रहे जांच अभियान से चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस अभियान के जरिये बिना हेलमेट के वाहन चला रहे चालकों से […]
पूर्व में हेलमेट नहीं पहनने पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन इस बार नये नियम के अनुसार बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. हालांकि यह जुर्माना कई नौसिखिये चालकों के लिए एक सबक भी बनकर सामने आया.
इस बाबत डीटीओ रजनीश लाल ने बताया कि जुर्माने में बढ़ोत्तरी के बाद चालकों में नियम के उल्लंघन करने पर डर बना रहेगा और वह नियम का पालन करेंगे. इससे चालक के सुरक्षा के साथ सड़क पर चलने वाले लोगों की भी सुरक्षा बनी रहेगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित रहने के लिए मोबाइल के तरह हेलमेट की भी आदत डाले.
कमांडों ने वसूले 14 हजार रुपये : शहर के कोर्ट रोड में नगर परिषद के समीप कमांडो हेड विपिन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों के हेलमेट की जांच की गई, वहीं बिना हेलमेट के होने पर उन पर जुर्माना लगाया गया. जानकारी के अनुसार कमांडो दश्ता द्वारा चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान 14 हजार रुपये के राजस्व की वसूली की गयी है.
एमवीआइ के चेकिंग 20 हजार पांच सौ की हुई वसूली
डीटीओ रजनीश लाल की अध्यक्षता में एमवीआइ द्वारा थाना गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को पकड़ कर उन पर जुर्माना लगाया गया. हालांकि नये जुर्माने से कुछ चालक शॉक्ड जरूर थे, लेकिन सड़क सुरक्षा नियम पालन करवाने में यह जुर्माना उनके लिए सबक भी बन गया.
जांच अभियान को लेकर एमवीआइ राकेश कुमार ने बताया कि सघन वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट 21 चालकों पर जुर्माना लगाया गया. इस जांच अभियान से 20 हजार 500 रुपये के राजस्व की वसूली हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement