11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल जल योजना की स्थिति देख हतप्रभ हुए डीपीआरओ

बिहारशरीफ : नल जल योजना का कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य और जेइ की मनमानी से हर घर में नल का जल नहीं पहुंच रहा है. पानी की बर्बादी भी हो रही है. इसी योजना की वस्तुस्थिति की जांच करने सिलाव की नीरपुर पंचायत में डीपीआरओ पहुंचे. […]

बिहारशरीफ : नल जल योजना का कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य और जेइ की मनमानी से हर घर में नल का जल नहीं पहुंच रहा है. पानी की बर्बादी भी हो रही है. इसी योजना की वस्तुस्थिति की जांच करने सिलाव की नीरपुर पंचायत में डीपीआरओ पहुंचे.

नीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक और दो में नल जल योजना का कार्य पूरा किया गया है, लेकिन इस योजना में गलियों में पाइप बिछाया गया था, वह उचित गहराई में नहीं था. गेट वॉल्ब भी अच्छा से नहीं लगाया गया था. उसके लिए चेंबर न बनाकर जैसे-तैसे छोड़ दिया गया है. गलियों एवं घरों में पानी के लिए जो नल लगाये गये हैं उसमें टैप नहीं हैं, जिससे जल की बर्बादी हो रही थी.
यह देख जांच करने पहुंचे जिला पंचायत राज पदाधिकारी हतप्रभ रह गये. ग्रामीणों ने जांच अधिकारी को बताया कि पेयजल ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जांच अधिकारी ने तत्काल वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्य को तलब किया और सभी पाइपों को उचित गहराई में डालने और सभी नलों में टैप लगाने का निर्देश दिया. डीपीआरओ ने बताया कि कार्य में लापरवाही और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा नहीं करने के मामले में वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डीपीआरओ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने सिलाव प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बैठक में सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के क्रम में आइसीडीएस के पदाधिकारी को त्रुटिरहित प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें