बोकारो : जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला परिषद् अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई सामान्य बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक में पूर्व के निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा के दौरान जिप के सीइओ सह डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने सदस्य को बोलने ले से मना करने के कारण सदस्य भड़क गये व हंगामा करने लगे.
आक्रोशित 16 सदस्यों ने अपना त्याग पत्र जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी को सौंप दिया. त्याग पत्र पर जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी ने अभी तक अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है. वह त्याग पत्र स्वीकार करती है या अस्वीकार उन्हें इसका निर्णय लेना है. जिप सदस्य संजय कुमार ने कहा: सरकार के द्वारा जिप सदस्यों को उपेक्षित किया गया है. अधिकारियों द्वारा सम्मान नहीं दिये जाने के कारण अपना अपना त्याग पत्र लिखकर जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा है.
उन्होंने कहा : जो सदस्य बैठक में मौजूद थे, उन्होंने अपना त्याग पत्र दिया है, जो सदस्य बैठक में नहीं आये है. उन्होंने भी त्याग पत्र देने की बात कही है. त्याग पत्र सौंपने वालों में जिप सदस्य अनिता देवी, सुनीता टुडू, विजय रजवार, निशा हेंब्रम, संजय कुमार, सृस्टिधर रजवार, फूलमती देवी, टिकैत महतो, नवीन महतो, चिंता देवी, गुलसरीफ, उस्मान, मीता देवी, मीना कुमारी, सास्वती देवी, बसंती देवी शामिल हैं. इसी दौरान डीसी द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष का सम्मान नहीं करने के मामले पर भी चर्चा हुई.