7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों ने फैलाया पांव

जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर अपना पांव फैलाने लगे हैं. परिसर में चारों तरफ अतिक्रमणकारी अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय करने लगे हैं, जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है. हद तो यह कि कई बार यात्रियों के साथ ऐसे दुकानदारों की तू-तू मैं-मैं […]

जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर अपना पांव फैलाने लगे हैं. परिसर में चारों तरफ अतिक्रमणकारी अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय करने लगे हैं, जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है.

हद तो यह कि कई बार यात्रियों के साथ ऐसे दुकानदारों की तू-तू मैं-मैं हो रही है. शिकायत मिलने के बाद भी रेल प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे दिन-प्रतिदिन दुकान लगाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सुबह होते ही परिसर में अपनी दुकानें सजा देते हैं.
वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की परेशानी का उन्हें कोई मलाल नहीं होता है. चाहे यात्रियों को आने-जाने में कितनी भी परेशानी हो, उन्हें अपना रोजगार फलते-फूलते देखने की आदत हो गयी है. रेल प्रशासन भी इस ओर अपना ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.
इधर-उधर खड़े किये जाते हैं बाइक व वाहन : रेलवे परिसर में रेल प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था करायी गयी है. पार्किंग में वाहन लगाने पर उसके लिए पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. इससे बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में वाहन परिसर में इधर-उधर खड़ी कर देते हैं, जिससे यात्रियों को तो आने-जाने में परेशानी होती ही है, इसका खामियाजा रेलवे के कर्मियों को भी भुगतना पड़ता है.
कई बार तो रेलवे परिसर से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है, लेकिन उसका असर नहीं दिखता है, जिसकी जहां मर्जी, वहीं गाड़ी खड़ी कर देते हैं. दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहन चालक भी बाज नहीं आते, जिसका खामियाजा आने-जाने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ता है.
एनएच से हटाये जाने पर अतिक्रमणकारियों ने रेलवे कैंपस में बनाया ठिकाना : जिला प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है, जिसके कारण सड़कों पर ठेला, खोमचा व फुटपाथी दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों को सड़कों से हटा दिया गया है. ऐसे में कई ऐसे फुटपाथी दुकानदार रेलवे कैंपस में अपनी दुकान लगाने लगे हैं, जिससे कैंपस में यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है.
वतीस भंवरिया से हटाया गया अतिक्रमण
जहानाबाद : शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के 11वें दिन वतीस भंवरिया मोड़ के समीप से सड़क व सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में जेसीबी, ट्रैक्टर, कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ टीम ने सड़क किनारे के अस्थायी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया. बुधवार को दरधा पुल से लेकर वतीस भंवरिया तक एनएच 83 के दोनों ओर अतिक्रमणों को हटाने का अभियान चला. कई जगहों पर फुटपाथ पर बने सीमेंटेड संरचना (ओटा) को तोड़ दिया गया.
वहीं दुबारा अतिक्रमण कर बैठे अतिक्रमणकारी से करीब हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. एनएच 83 के दोनों ओर से अतिक्रमणों को हटाने के बाद सड़क काफी चौड़ी नजर आ रही है और जाम नहीं लगने के कारण शहरवासी भी राहत का अनुभव कर रहे हैं. बुधवार की देर शाम को अतिक्रमण हटाओ टीम ने काको मोड़ से कारगिल चौक तक सड़कों का मुआयना किया ताकि दुबारा अतिक्रमण को रोका जा सके. टीम में सिटी मैनेजर, टैक्स इंस्पेक्टर समेत नगर पर्षद के कर्मचारी शामिल थे.
कृषि फार्म के पास बनाया जा रहा वेंडिंग जोन : अतिक्रमण विरोधी अभियान में ऐसे कई फल, सब्जी विक्रेता, मांस विक्रेता समेत ठेले, खोमचों वालों पर रोजगार का संकट आ गया है. डीएम के निर्देश के अनुसार ऐसे सभी प्रभावित स्ट्रीट वेंडरों के लिए शहर में वेंडर जोन बनाये जा रहे हैं. फिलहाल कृषि फॉर्म के नजदीक वेंडिंग जोन का निर्माण कर फुटपाथ दुकानदारों को उसमें जगह देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस वेंडिंग जोन के बाद भी शहर में और कई वेंडिंग जोन के लिए जगह का सर्वेक्षण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें