मोटर व्हीकल एक्ट 2019 पास होने के बाद देश भर में नये ट्रैफिक नियम लागू हो गये हैं. कल गुरुग्राम से आयी एक खबर पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई, जिसमें 15000 रुपये की सेकेंड हैंड स्कूटी पर 23000 रुपये का चालान काटा गया है. आज ऐसी खबर आयी है कि एक अॅाटोवाले का 32,500 का चालान काटा गया है. सोशल मीडिया में नये ट्रैफिक रुल्स को लेकर खूब मीम्स भी बन रहे हैं. सोशल मीडिया तो यहां तक कह रहा है कि यह पुलिस विभाग के लोगों का आठवां वेतनमान है.
2019 में बिना हेलमेट चालान 1000 रुपये
2021 में बिना हेलमेट चालान फांसी
2016 :- without helmate 100 rs chalan
2019 :- without helmate 1000 rs chalan
2021 :-without helmate फांसी pic.twitter.com/AimjM037VC
— East_delhite (@EDelhites) September 3, 2019
Rathod Shubhraj ने दो पुलिसकर्मियों का बाइक पर फोटो शेयर किया है जिसमें वे दोनों बिना हेलमेट के हैं और पूछा है कि इनका चालान कौन काटेगा.
@AhmedabadPolice @AkshayDcp @TOIAhmedabad @GujaratPolice
And they want people to be safe. Irrelevant Chalans cuts by traffic police everyday but now who will cut chalan from them@dgpgujarat @GujaratPoliceGP @TOIIndiaNews pic.twitter.com/du9eGE8TNJ— Rathod Shubhrajsinh (@shubhraj_rathod) September 3, 2019
Aman ने ट्वीट किया है कि 23000 का चालान कटने के बाद ईएआई वाले ने फोन किया, ड्यू डेट आ गया है, वरना बाइक पुलिस से उठवा लेंगे. गाड़ी के मालिक ने कहा, पुलिस के पास ही है.
Vishal Mahajan ने ट्वीट किया है 23000 का चालान इतने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के लिए सही नहीं है. साथ ही विशाल ने एक फोटो भी डाला है, जिसमें यह पूछा जा रहा है कि चालान फायनैंस होता है क्या?
https://twitter.com/vishal_scorpio/status/1168911444726964231?ref_src=twsrc%5Etfw
Ahindra sengupta ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें पुलिस वालों को नये यूनिफॉर्म में दिखाया गया है और उनके पॉकेट पर PAYTM लिखा है.
#paytm karo. Pay chalan as per new #TrafficFine to traffic police by scanning their #uniform. Not sponsored by #paytm pic.twitter.com/g7Qge137PW
— Ahindra (@ahindras) September 3, 2019