17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबरक खदान में चाल धसने से दो मजदूर हुए घायल, भर्ती

रजौली : बाजार से 70 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती इलाका में सोमवार कि देर शाम को थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत्त स्थित ललकी अबरक माइंस में चाल धसने से जेसीबी मशीन समेत दो मजदूर घायल हो गये. घायल मजदूरों को इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सूत्र के मुताबिक […]

रजौली : बाजार से 70 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती इलाका में सोमवार कि देर शाम को थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत्त स्थित ललकी अबरक माइंस में चाल धसने से जेसीबी मशीन समेत दो मजदूर घायल हो गये. घायल मजदूरों को इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सूत्र के मुताबिक सोमवार कि देर शाम को ललकी माइंस में ठीकेदार दर्जनों मजदूर के साथ माइका खनन का कार्य करवा रहा था, तभी अचानक चाल धंस गया. दोनों मजदूर झारखंड के चतरा जिले के बताये जा रहे हैं.

पिछले एक वर्ष पूर्व में भी ललकी माइंस में चाल धंसने से छह मजदूरों की मौत हुई थी. ललकी में अवैध खनन का कार्य वर्षों से शमीम मियां एवं दयानंद यादव करा रहा है. अवैध खनन करके अकूट संपत्ति अर्जित कर लिया है. अवैध अबरक की कमाई से इनकी पकड़ खाकी से लेकर खादी के गलियारों तक है. इसी वजह से बेखौफ होकर अवैध अबरक खनन करवाते हैं.
यहां तक की इनके विरुद्ध आवाज उठाने वाले स्थानीय ग्रामीणों को किसी ना किसी षडयंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है या फिर उसे बंदूक की नोक पर उसके जुबान बंद करा दी जाती है.इस वजह से कोई भी मजदूर या ग्रामीण इन लोगों के खिलाफ कुछ बोलना नहीं चाहते हैं, जिससे इन माफियाओं का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अबरक माफियाओ द्वारा पुलिस को मैनेज करने के लिए एक स्थानीय ग्रामीण को जिम्मेदारी दे रखी है, जब भी इस तरह की घटना घटती है.
तब उक्त माफिया पुलिस को मोटी रकम देकर मुंह बंद कर देता है. इसके बाद पुलिस 24 घंटे के अंतराल में घटनास्थल पर जा कर अपने कोरम पूरा कर वापस आ जाती है, जबकि कई बार पुलिस के समक्ष अवैध खनन करने वाले माफियाओं का नाम उजागर हुआ है. फिर कार्रवाई नहीं हो पाती है. पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है. सैकड़ों मजदूर अपनी जान की बाजी लगा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें