15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : ऑटो हड़ताल से लोग परेशान

नये ट्रैफिक नियम को वापस लेने की मांग पटना सिटी : ऑटो के चक्के पर नाचती पटना सिटी वासियों की जिंदगी पर मंगलवार के दिन ब्रेक लग गया था. वहीं विकल्प बने रिक्शा व टमटम ऑटो चालकों द्वारा जगह-जगह लगाये गये जाम के कारण आगे नहीं बढ़ने दिया गया. शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ […]

नये ट्रैफिक नियम को वापस लेने की मांग
पटना सिटी : ऑटो के चक्के पर नाचती पटना सिटी वासियों की जिंदगी पर मंगलवार के दिन ब्रेक लग गया था. वहीं विकल्प बने रिक्शा व टमटम ऑटो चालकों द्वारा जगह-जगह लगाये गये जाम के कारण आगे नहीं बढ़ने दिया गया.
शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ के साथ महात्मा गांधी सेतु से हाजीपुर जाने वाले ऑटो के परिचालन ठप कर चालक सड़कों पर उतरे थे. आंदोलनकारी ऑटोचालकों ने गायघाट व गुरहट्टा के पास अशोक राजपथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दरम्यान आगजनी करते हुए सड़क पर उतरे ऑटो चालक अपनी मांगों को उठाया. स्थिति यह थी कि गायघाट में सड़क जाम करने के दौरान चालकों की पुलिस से भी कहासुनी व हाथापाई हुई. हड़ताली ऑटो चालकों ने बस के परिचालन को भी गायघाट व पटना साहिब स्टेशन के पास रोकने की चेष्टा की. इस दरम्यान बस चालक के साथ हाथापाई व मारपीट की चेष्टा की गयी.
हालांकि सड़क जाम छुड़ाने के लिए एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार भी गायघाट पहुंचे. दूसरी ओर पटना जिला ऑटो रिक्शाचालक संघ व पटना जिला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुन्नू सिंह नेतृत्व में हड़ताली ऑटोचालकों का दल सुबह में ही सड़क पर उतर आया. आंदोलनकारियों ने गायघाट, अगमकुआं, चौक, मालसलामी व चौकशिकारपुर नाला पर बंद कराते हुए गुलजारबाग के पास सभा की.
अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो चालकों से जुड़ी प्रमुख मांगों में टाटा पार्क के पुन व्यवस्थित करने, पंजीकृत ऑटो को अविलंब परमिट देने, नयी परिवहन नीति को वापस लेने व पुलिसिया जुल्म रोकने की मांग के खिलाफ यह आंदोलन था. आंदोलन में बिजली प्रसाद, कुंदन यादव, अशोक सिंह, सुनीला कश्यप, दीपक पासवान, मदन दुबे, मोहम्मद मानो, राजेश कुमार, सत्येंद्र लाल, अजय कुमार दर्जनों की संख्या में ऑटो चालक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें