19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटा बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मधेपुरा : सदर अस्पताल के कार्यशैली में लापरवाही का मामला आये दिन दिखता है. सदर अस्पताल में कई मामलों को लेकर समाचार पत्रों के द्वारा इन मामलों का उजागर लगातार किया जा रहा है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते नहीं दिखाई पड़ती है. बल्कि सभी मामलों को देखते हुये उसे […]

मधेपुरा : सदर अस्पताल के कार्यशैली में लापरवाही का मामला आये दिन दिखता है. सदर अस्पताल में कई मामलों को लेकर समाचार पत्रों के द्वारा इन मामलों का उजागर लगातार किया जा रहा है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते नहीं दिखाई पड़ती है. बल्कि सभी मामलों को देखते हुये उसे अनदेखा करने की कोशिश भी की जाती है.

सोमवार को सदर अस्पताल में पैथोलॉजी कर्मी प्रभाष कुमार के द्वारा एक पॉलिटेक्निक के छात्र से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध राशि की मांग की गयी, जिसे छात्र द्वारा दिया भी गया इसका वीडियो वायरल हुआ था जिस मामले को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से ‘हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर छात्रों से वसूली का वीडियो वायरल’ हेड लाइन के साथ प्रकाशित किया था साथ ही इस मामले कि सूचना प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ एके वर्मा को भी दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच की बात कही थी, लेकिन मामले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मंगलवार तक पैथोलॉजी कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पैथोलॉजी कर्मी ने लिया था अवैध राशि : गौरतलब है कि सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में मरीजों से अवैध तरीके से पैसे वसूली की बात सामने आयी थी. सोमवार को छात्रों से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि छात्र पॉलिटेक्निक में नामांकन के लिए जाने वाला है इसके लिए उसे स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की जरूरत थी, जिसे बनवाने के लिए वह रविवार को सदर अस्पताल पहुंचा. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में जब उनका खून जांच करने के लिए खून लिया गया. उसके बाद प्रमाण पत्र के बदले अवैध राशि की मांग की गयी. छात्र ने भी मजबूरन उसे राशि दे दी.
कहते हैं प्रभारी सीएस
प्रभारी सीएस डाॅ एके वर्मा ने कहा मधेपुरा मामले की जांच की जा रही है. मामला सत्य पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें