विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को स्थानीय विद्यापति उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय दक्षिण में क्वैस्ट एलांयस के सौजन्य से आनंदशाला एवं विद्यालय के नवनिर्मित भवन व उसमें स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया़
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आनंदशाला से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी. स्मार्ट क्लास से मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उड़ान मिलेगी. उन्होंने कहा कि आनंदशाला विद्यालीय समस्याओं को पहचानने, उसका समाधान करने, अपने आप को अभिव्यक्त करने तथा उससे संबंधित कौशल का विकास करने पर आधारित है़
आनंदशाला यह सुनिश्चि करने में विश्वास रखता है कि बच्चे की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति व ठहराव विद्यालय में हो़ उन्होंने कहा कि एक शिक्षित आदमी समाज को विकास की गति प्रदान करता है़ उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आनंदशाला शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए मील का पत्थर साबित होगा़ बच्चे मैथ व विज्ञान विषय में उच्चकोटि का ज्ञान प्राप्त करेंगे़
जहानाबाद, पटना व समस्तीपुर के 50 स्कूल जुड़ेंगे : क्वेस्ट अलायंस और बिहार शिक्षा परियोजना ने मिलकर जहानाबाद, पटना एवं समस्तीपुर के 50 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में आइबीएम- एटीइएम शुरू करेगा. इसका मकसद बच्चों में साइंस, मैथ, इंजीनियरिंग और टक्नोलॉजी की प्रवृत्ति उत्पन्न करेगा.