भागलपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार मामलों पर सुलह कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी तैयारी की जा रही है. बैंक, बीमा और बिजली समेत अन्य विभागों के साथ बैठक की गयी है. सभी से लंबित मामलों की सूची मांगी गयी है. सूची मिलने के बाद पक्षकारों को नोटिस भेजा जायेगा. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देश पर 14 सितंबर को भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अभी तक प्री लिटिगेशन के आठ हजार 841 तथा पोस्ट लिटिगेशन के 269 केस की सूची तैयार कर ली गयी है, जो बढ़ रही है. लोक अदालत के लिए बैंकों के साथ चेक डिजोनर व ऋण विवाद की समीक्षा की गई है. इसके अलावा बिजली व पानी के बिल विवाद का मामला है. इस दौरान दीवानी वाद के मामले भी सुलझाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रचार के लिए बीएसएनएल कॉलर ट्यून में राष्ट्रीय लोक अदालत में केस निबटारे की अपील होने पर बात चल रही है.