11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में भैंस चराने के विरोध पर अधेड़ को पीटकर मार डाला

बिहारशरीफ/सरमेरा : सरमेरा थाने के वृंदावन गांव के पास खेत में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. तकरीबन 12 से 15 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे घटी. मृतक वृंदावन गांव निवासी स्व किशुन पासवान के 42 वर्षीय पुत्र […]

बिहारशरीफ/सरमेरा : सरमेरा थाने के वृंदावन गांव के पास खेत में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. तकरीबन 12 से 15 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे घटी.

मृतक वृंदावन गांव निवासी स्व किशुन पासवान के 42 वर्षीय पुत्र मनोहर पासवान थे. बताया जाता है कि मनोहर अपने घर से गांव के पास ही अपने खेत का पटवन करने के लिए गया था. इसी दौरान बड़ी मिसिया गांव के कुछ लोग भैंस चराने वहां पहुंचे थे. भैंस मनोहर के खेत में घुसकर धान की रोपनी को नष्ट कर रहा था, जिसका मनोहर ने विरोध किया.
लेकिन, यह बात भैंस चरा रहे लोगों को नागवार गुजरी. इसके बाद दर्जन भर से अधिक लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे और मनोहर को बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया. इधर, हादसे की सूचना पर मनोहर के परिजन वहां पहुंचे और जख्मी को सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से चिकित्सकों ने जख्मी मनोहर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर दिया. लेकिन, बिंद के आगे रास्ते में ही मनोहर ने दम तोड़ दिया.
इधर, घटना की सूचना पर दलबल के साथ अस्थावां अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, सरमेरा थानाध्यक्ष व सदर सीओ अरुण कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. परिजन मृतक की पत्नी को एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत आठ लाख रुपये मुआवजा, पारिवारिक व अन्य सहायता राशि देने की मांग प्रशासन से कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें