9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के निर्माण से बदल जायेगी शहर की सूरत

बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के निर्माण हो जाने पर बिहारशरीफ शहर की सूरत बदल जायेगी. वहीं, शहरवासियों को अपनी जरूरतों एवं समस्याओं के निदान के लिए अलग-अलग विभागों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. एक ही जगह पर लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी. इस सिस्टम के […]

बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के निर्माण हो जाने पर बिहारशरीफ शहर की सूरत बदल जायेगी. वहीं, शहरवासियों को अपनी जरूरतों एवं समस्याओं के निदान के लिए अलग-अलग विभागों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. एक ही जगह पर लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी.

इस सिस्टम के जरिये शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, सिटी ट्रांसपोर्ट, स्ट्रीट लाइट, वाटर सप्लाइ, सीवर, कचरा प्रबंधन, जन सुविधा केंद्र, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, फायर ब्रिगेड समेत अन्य सभी विभागों की समस्याओं को कंट्रोल किया जायेगा. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण नगर थाना परिसर में किये जाने की योजना है.
इस पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर हो चुका है और बिडिंग की प्रक्रिया चल रही है. टेंडर छह सितंबर को खुलेगा. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की बिल्डिंग के निर्माण पर अलग से छह करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. शहर को कई जोनों में बांटकर इस सेंटर से जोड़ा जायेगा, ताकि शहर के किसी भी जगह पर किसी प्रकार की समस्या पैदा होने पर तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित विभाग को आपातकाल के समय तुरंत सूचित किया जा सके. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर विभाग जुड़ेंगे.
इसे भी जानें
  • एक क्लिक में होगा समस्याओं का समाधान
  • कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • सेंटर की बिल्डिंग पर खर्च होंगे छह करोड़ रुपये
  • चल रही बिडिंग की प्रक्रिया, छह सितंबर को खुलेगा टेंडर
  • बिजली, स्ट्रीट लाइट, वाटर सप्लाइ और सीवरेज पर रहेगी पैनी नजर
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से बिजली, स्ट्रीट लाइट, वाटर सप्लाइ व सीवरेज पर पैनी नजर रखी जायेगी. योजना के तहत वाटर सप्लाइ व सीवर के साथ बिजली के पोलों पर सेंसर लगाये जायेंगे. अगर कहीं पर पानी व सीवर में ब्लॉकेज है या स्ट्रीट लाइट खराब है, तो तुरंत कंट्रोल रूम में अलर्ट संदेश पहुंच जायेगा.
साथ ही संबंधित मेंटेनेंस कर्मियों तक मैसेज के जरिये जानकारी पहुंच जायेगी. ठेकेदार ने कितना काम किया है, इसकी भी जानकारी मिल जायेगी. वाटर सप्लाइ भी यहीं से नियंत्रित होगा.
शहर में किसी तरह की आपदा और इमरजेंसी से बचाव की होगी व्यवस्था
शहर में किसी भी प्रकार की आपदा तथा इमरजेंसी से निबटने व लोगों को सचेत करने के लिए कंट्रोल रूम में अलग से विभाग भी होगा. इसका सीधा संपर्क शहर तथा पुलिस विभाग, ट्रैफिक तथा अन्य सरकारी विभागों से रहेगा, जिससे किसी प्रकार की जानकारी तुरंत साझा की जा सके. सेंटर में शहर के नागरिकों के फोन नंबर तथा इ-मेल आइडी मौजूद रहेंगे. शहरवासियों को उनके नजदीकी फायर ब्रिगेड तथा पुलिस स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में 103 करोड़ की लागत से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. इसकी बिल्डिंग के निर्माण पर अलग से छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर हो गया है, बिडिंग का कार्य जारी है. छह सितंबर को टेंडर खुलेगा.
सौरभ जोरेवाल, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें