गोपालगंज : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी उमा देवी ने मुख्यमंत्री व जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जबरन एस्टीमेट से अधिक काम करवाया गया था. एस्टीमेट से अधिक राशि का काम नहीं कराने पर एशियान कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी जाने लगी.
Advertisement
1.17 करोड़ का बकाया था नवनिर्मित आवास का पेमेंट
गोपालगंज : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी उमा देवी ने मुख्यमंत्री व जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जबरन एस्टीमेट से अधिक काम करवाया गया था. एस्टीमेट से अधिक राशि का काम नहीं कराने पर एशियान कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का […]
उमा देवी के मुताबिक, मुख्य अभियंता के नवनिर्मित आवास की एकरारनामा राशि एक करोड़ 85 लाख 3136 रुपये थी. मुख्य अभियंता ने मौखिक आदेश पर एकरारित राशि से लगभग एक करोड़, पांच लाख रुपये अधिक का कराया तथा एकरारनामा से अतिरिक्त कार्य 27 लाख रुपये का कराया है. इन सभी कार्यों का 12 प्रतिशत जीएसटी लगभग 22 लाख को जोड़कर कुल एक करोड़ 17 लाख रुपये हो रहा है.
महिला ने कहा कि पति से जबरन बिना भुगतान के इतना कार्य करा लिया गया. उमा देवी के मुताबिक उनके पति से मुख्य अभियंता बार-बार कहते थे कि मालिक हम ही हैं, हमको भी स्टीमेट वेरिफिकेशन करना और भुगतान करना है. भुगतान कराने की बात कहने पर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने लगे. इसके बाद 29 अगस्त को बुलाकर उसी आवास में उनकी हत्या कर दी गयी.
अष्टयाम के लिए 1.25 लाख कराया खर्च
जिस मकान को ठेकेदार ने बनाया, उसमें अष्टयाम भी करवाया गया था. मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह और उनकी पत्नी कामनी सिंह पूजा पर बैठी थीं. अष्टयाम की तस्वीर और कुछ वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें अभियंता की पत्नी अपने पति के साथ पूजा कर रही हैं. अष्टयाम में पांच सौ से अधिक लोगों का नाश्ता मंगवाया गया. इसमें 1.25 लाख रुपये ठेकेदार से खर्च कराये गये.
चार माह से रह रहा था परिवार
पीड़ित परिवार की ओर से मुख्यमंत्री और जल संसाधन विभाग के मंत्री को भेजी गयी शिकायत में कहा गया है कि नवनिर्मित आवास को बनाने के बाद हैंडओवर किये बिना मुख्य अभियंता अपने पूरे परिवार के साथ रहने लगे थे. पिछले चार माह से अभियंता और उनका पूरा परिवार उस मकान में रहता था.
स्पीडी ट्रायल चलाकर मिले सजा
ठेकेदार की पत्नी उमा देवी ने मुख्यमंत्री से जल संसाधन विभाग के फरार तीनों अभियंताओं और मुख्य अभियंता की पत्नी कामनी सिंह की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही पति के द्वारा कराये गये कार्य का सभी भुगतान जीएसटी के साथ कराने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement