10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जून के भोजन पर आफत है तो कहां से होगी पूजा

कालचीनी : डुआर्स के विभिन्न हिस्सों में दुर्गापूजा की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं. लेकिन अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के बंद पड़े मधु चाय बागान में पूजा पर संकट मंडरा रहा है. बता दें कि इस बागान की दुर्गा पूजा कालचीनी ब्लॉक की सबसे पुरानी पूजाओं में शामिल है. यहां सन 1936 से दुर्गा […]

कालचीनी : डुआर्स के विभिन्न हिस्सों में दुर्गापूजा की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं. लेकिन अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के बंद पड़े मधु चाय बागान में पूजा पर संकट मंडरा रहा है. बता दें कि इस बागान की दुर्गा पूजा कालचीनी ब्लॉक की सबसे पुरानी पूजाओं में शामिल है. यहां सन 1936 से दुर्गा पूजा का आयोजन पारंपरिक रूप से चला आ रहा है.

मधु चाय बागान के श्रमिकों ने बताया कि दुर्गा पूजा के वक्त डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में श्रमिकों को बोनस दिया जाता है. इस पैसे से वे नयी पोशाक और जरूरत की अन्य चीजें खरीद कर दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मनाया करते हैं. श्रमिकों ने बताया कि बंद होने से पहले मधु चाय बागान में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जाती थी. हजारों लोगों का यहां की पूजा में आगमन होता था. चार दिनों तक विभिन्न प्रकार के अनुष्ठानिक कार्यक्रम होते थे. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 2014 के सितंबर महीने से हमारा बगान बंद पड़ा है.

बागान बंद होने के कारण यहां के श्रमिकों के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना कठिन हो चुका है. जब भोजन पर आफत है तो वे पूजा में कैसे सहयोग करेंगे. श्रमिकों ने कहा कि इस वर्ष यहां किस तरह पूजा होगी, इस विषय को लेकर हम समस्त चाय श्रमिक बेहद चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें