सीवान : नगर पर्षद के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए राशि देने के बाद भी अभी तक शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले नौ लाभुकों पर राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Advertisement
शौचालय नहीं बनाने वाले नौ लाभुकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
सीवान : नगर पर्षद के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए राशि देने के बाद भी अभी तक शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले नौ लाभुकों पर राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके पूर्व में भी 31 लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. प्रथम किस्त […]
इसके पूर्व में भी 31 लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. प्रथम किस्त के तहत 75 सौ रुपये उठाने के बाद आज तक निर्माण कार्य नहीं आज तक शुरू किया गया है. नगर पर्षद ने बार-बार निर्माण कराने के लिए नोटिस दिया, लेकिन निर्माण आज तक शुरू नहीं हो सका. इसके बाद नगर पर्षद प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही है. अगर इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होती है तो 40 लोगों का नाम गबन करने वालों में शामिल हो जायेगा.
पीएम आवास बनाने के लिए 12 लाभुकों को दी जायेगी दूसरी किस्त की राशि : सीवान. नगर पर्षद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 प्रथम चरण में आवास बनाने के लिए दूसरे किस्त की राशि 12 लाभुकों को खाते में भेजा जायेगा. इसको लेकर नगर पर्षद ने विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस राशि के खाते में जाने के बाद लाभुक अपने आवास की छत करा सकेंगे. इसके लिए पूर्व में प्रथम किश्त तहत 21 लाभुकों को 50 हजार रुपये की राशि भेजी गयी थी.
इसके बाद निर्माण पूरा करा लेने के बाद 12 लाभुकों को एक-एक लाख रुपये की राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है ताकि छत का निर्माण होने के बाद अंतिम चरण में निर्माण के लिए 50 हजार रुपये की राशि पुन: भेजा जा सकें. इसके कार्य में आवास प्रभारी अक्षत रौशन लगे है. इन आवासों के जल्द ही फोटो टेंगिंग का भी कार्य शुरू किया जाना है. इसके बाद राशि खाता में चला जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीएम आवास योजना के तहत 12 लाभुकों को राशि द्वितीय किस्त के तहत भेजी जायेगी. इसको लेकर विभागीय कार्य चल रहा है. साथ ही नौ लाभुकों पर शौचालय की राशि गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी जानी है.
अजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement