9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय बच्चों की कलाबजी ने जीता कोमनेची का दिल

कोलकाता : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिम्नास्ट नादिया कोमनेची और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू यहां के दो बच्चों की कलाबाजी (जिम्नास्टिक की तरह) का वीडियो देखकर उनके प्रशंसक बन गये. ये बच्चे स्कूल ड्रेस में सड़क पर कार्टवील्स और समरसाल्ट कर रहे हैं जो जिम्नास्टिक का अहम हिस्सा है. कोमनेची ने 29 अगस्त को बच्चों […]

कोलकाता : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिम्नास्ट नादिया कोमनेची और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू यहां के दो बच्चों की कलाबाजी (जिम्नास्टिक की तरह) का वीडियो देखकर उनके प्रशंसक बन गये. ये बच्चे स्कूल ड्रेस में सड़क पर कार्टवील्स और समरसाल्ट कर रहे हैं जो जिम्नास्टिक का अहम हिस्सा है. कोमनेची ने 29 अगस्त को बच्चों के कलाबाजी के वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – यह शानदार है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि स्कूल जाते समय ऐसा करना लाजवाब है.

इन बच्चों की पहचान कक्षा सात की छात्रा जसिका खान (11) उर्फ लवली और आठवीं के छात्र मोहम्मद इजाजुद्दीन (12) उर्फ अली के रूप में हुई है. यह दोनों शहर के गार्डन रीच इलाके में रहते हैं. बच्चों का यह वीडियो उनके नृत्य शिक्षक शेखर राव ने बनाया है जिसे किसी और ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. खेल मंत्री रीजीजू ने कोमनेची के ट्वीट के जवाब में लिखा कि मुझे खुशी है कि कोमनेची ने इसे ट्वीट किया. वह पहली जिम्नास्ट हैं जिन्होंने 1976 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक में पर्फेक्ट 10.0 स्कोर किया था. उन्होंने इसके बाद भी छह और बार पर्फेक्ट 10 किया और तीन स्वर्ण पदक हासिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें