17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : दिलीप घोष की ‘चाय पर चर्चा’ में पहुंचे साधु-संत के साथ इमाम भी

– ‘चाय पर चर्चा’ की अनुमति रद्द करने के खिलाफ नगरपालिका के सामने होगा प्रदर्शन कोलकाता : नदिया जिले के कृष्णनगर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की ‘चाय पर चर्चा’ में इलाके के साधु-संत, इमाम, बुद्धिजीवी व स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी ने बंगाल में समाज के विकास और कल्याण की बात […]

– ‘चाय पर चर्चा’ की अनुमति रद्द करने के खिलाफ नगरपालिका के सामने होगा प्रदर्शन

कोलकाता : नदिया जिले के कृष्णनगर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की ‘चाय पर चर्चा’ में इलाके के साधु-संत, इमाम, बुद्धिजीवी व स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी ने बंगाल में समाज के विकास और कल्याण की बात कही. उल्लेखनीय है कि कृष्णनगर नगरपालिका ने द्विजेंद्र मंच में आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इसके बावजूद कृष्णनगर के निजी लॉज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने बताया कि एसडीओ ने सोमवार की शाम को बुकिंग रद्द कर दी थी. नगरपालिका द्वारा दिये गये पत्र में कहा गया था कि द्विजेंद्र मंच में आवश्यक सरकारी बैठक है. इस कारण कार्यक्रम की अनुमति रद्द की जा रही है, लेकिन आज कोई बैठक नहीं हुई है. यह पूरी तरह से झूठ था. इसके खिलाफ बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता कृष्णनगर नगरपालिका का समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

श्री मजूमदार ने बताया कि ‘दिलीप दा के साथ चाय पर चर्चा’ में गौड़िय मिशन, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन के साधु-संतों के साथ-साथ इमाम, बुद्धिजीवियों, गायकों और संगीतकारों ने भी हिस्सा लिया था. सभी ने एक सुर में कहा कि बंगाल में बिना किसी भेदभाव का विकास होना चाहिए. वहीं, कलाकारों ने चिंता जतायी कि तृणमूल गुट से नहीं जुड़ने पर उन्हें मंच उपलब्ध नहीं कराया जाता है. बुद्धिजीवियों के साथ ‘आमरा’ और ‘ओरा’ का व्यवहार होता है. राजनीतिक दल हैं, तो राजनीति होगी, लेकिन समाज में विभाजन पैदा करने वाली राजनीति नही हो.

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत ही खुशी हुई है कि इस अवसर कोई अपनी व्यक्तिगत समस्या को लेकर नहीं आये हैं, वरन सभी समाज की भलाई की बात कर रहे हैं और बंगाल के बुद्धिजीवियों का चरित्र यही है. वे किसी एक का हित नहीं चाहते हैं, वरन पूरे बंगाल का हित चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास चाहते हैं और प्रदेश भाजपा इसी मंत्र पर काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें