औरंगाबाद शहर : जिले में नगर निकाय उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर पर्षद व नगर पंचायत के जिन वार्डों में पार्षद का पद रिक्त होगा, वहां उप चुनाव कराया जायेगा. पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा वार्ड पार्षद के पदों की रिक्तियां भेजी गयी थी.
Advertisement
नगर पर्षद के वार्ड पांच व 33 में जल्द चुनाव होने की संभावना
औरंगाबाद शहर : जिले में नगर निकाय उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर पर्षद व नगर पंचायत के जिन वार्डों में पार्षद का पद रिक्त होगा, वहां उप चुनाव कराया जायेगा. पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा वार्ड पार्षद के पदों की रिक्तियां भेजी गयी थी. इसी के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग […]
इसी के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. यह सूची तैयार होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही उप चुनाव कराने की हरी झंडी मिल जायेगी. ऐसे में औरंगाबाद नगर पर्षद के वार्ड नंबर पांच व 33 के साथ-साथ नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड चार में रिक्त पड़े पार्षद पदों के लिए शीघ्र चुनाव होने की संभावना है.
अब जल्द उप चुनाव होने की उम्मीद को देखते हुए संभावित उम्मीदवार भी कमर कसने लगे हैं. उक्त वार्डों में जनप्रतिनिधि से लेकर कुछ नये चेहरे भी उत्सुक देखे जा रहे है. संभावित प्रत्याशियों ने वोटरों के मन को टटोलना शुरू कर दिया है कि आखिर उनका झुकाव किस ओर है. यानी कहें तो वोटरों को रिझाने की कवायद प्रारंभ हो गयी है.
20 सितंबर तक तैयारी हो जायेगी मतदाता सूची : पांच दिन पहले निर्वाचन विभाग द्वारा वार्ड पांच व 33 में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. इसी के साथ मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी मो जावेद इकबाल ने बताया कि 20 सितंबर तक मतदाता सूची तैयार कर ली जायेगी. इसके बाद इसका अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय उप चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का ही निर्देश प्राप्त हुआ है.
नवीनगर के वार्ड चार की मतदाता सूची भी तैयार
नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड चार की मतदाता सूची पूर्व में ही तैयार हो गयी है. इसके लिए आयोग द्वारा पूर्व में ही निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके बाद मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. हालांकि वहां किसी कारण से चुनाव नहीं कराया जा सका था. वार्ड चार के पार्षद रहे ऋषव कुमार की मौत हो गयी थी. चार महीने से यह पद रिक्त पड़ा है.
कम दिनों में बना ली थी अलग पहचान
वार्ड पांच के पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव की मौत 2018 के नवंबर महीने में हुई थी. हालांकि उनकी मौत संदेहास्पद स्थिति हुई थी. सुरेंद्र वार्ड पार्षद होने के साथ-साथ राजद युवा जिलाध्यक्ष भी थे. बेहद कम दिनों में उन्होंने समाजसेवा व राजनीति में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली थी.
विशेष रूप से युवाओं के बीच खासा प्रचलित थे. अपने मुहल्ले के लोगों के सुख-दुख में वे शामिल होते थे. यही वजह है कि हर कोई उन्हें पसंद करता था. वैसे अब चर्चा है कि उनकी पत्नी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगी व अपने पति के सपनों व विकास कार्यों को नयी दिशा देंगी.
पुराने नामों में से एक नाम था संजय
वार्ड पार्षद पांच के पार्षद रहे संजय कुमार गुप्ता का नाम संघियों के पुराने नामों में से एक था. संजय आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह थे. जबकि बीजेपी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे थे. इनका व्यक्तित्व ऐसा था कि वे हमेशा शहरवासियों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
सरल स्वभाव उनकी खास पहचान थी. जब भी कोई उनसे मदद मांगने पहुंचता था तो वह पीछे कभी नहीं हटते थे. हर संभव मदद करते थे. 28 जून को अचानक सीने में दर्द हुआ और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद पूरा शहर न्यू एरिया स्थित उनके घर पर उमड़ पड़ा था, जो यह बताने को काफी था कि शहर में उनकी कितनी ख्याति थी.
लंबे समय से इन वार्डों का विकास कार्य प्रभावित
नगर पर्षद के वार्ड पांच व 33 तथा नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड चार के पार्षदों की मौत के बाद यहां का पद रिक्त पड़ा है और इस कारण इन वार्डों का विकास कार्य ठप पड़ा है. इन वार्डों का विकास नहीं होने के कारण यहां के लोगों को थोड़ा दुख भी है.
नगर पर्षद के वार्ड नंबर 33 के पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव की मौत 2018 के नवंबर महीने में हो गयी थी. इसके बाद अब तक यहां का पार्षद पद रिक्त है. इसी तरह वार्ड पांच का पार्षद पद भी लगभग ढाई महीने से खाली है. उप चुनाव नहीं होने से इन वार्डों में नाली, सड़क जैसे विकास काम नहीं हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement