नयी दिल्ली : डेबिट और क्रेडट कार्ड से 10 हजार रुपये तक का लेनदेन मुफ्त हो सकता है. सरकार इस संबंध में शीघ्र ही फैसला लेनेवाली है. मध्य प्रदेश में काम कर रहे बैंकों के ब्रांच मैनेजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर यह सिफारिश स्टेट लेवल कमेटी ने भारत सरकार और आरबीआइ से की है.
मौजूदा समय में प्वाइंट ऑफ सेल या कार्ड स्वैप मशीन से दो हजार रुपये तक की खरीदारी करने पर छोटे दुकानदार से बैंक 0.4% या आठ रुपये का मर्चेंट डिस्काउंट रेट लेते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.