किंगस्टन. विराट कोहली सोमवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत की 257 रन की जीत के साथ देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए. कोहली की अगुआई में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है. कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ा जिनकी अगुआई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की.
कोहली की अगुआई में अब तक भारत सिर्फ 10 टेस्ट हारा है जबकि धोनी की कप्तानी में टीम को 18 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. कोहली सबसे पहले 2014 में टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे.
2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीत दिलाई है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में क्रमशः 1-2 और 1-4 से उन्हें हार मिली थी. कोहली ने बीते साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिला 71 साल के सूखे को खत्म किया था.