पूर्णिया : नये परिवहन नियम में कमर्शियल ट्रकों में गुड्स और कृषि गुड्स लोडिंग के हाइट पर काटने वाले चालान के फीस में पांच गुना वृद्धि के विरोध में गुलाबबाग के पाट व्यापारियों ने सोमवार को खरीदारी ठप कर दी. कारोबारी पहले ही एक सितंबर से बैंकों से एक करोड़ से अधिक की निकासी पर दो प्रतिशत टीडीएस की घोषणा से बढ़ी बोझ के बाद परिवहन विभाग की इस सूचना से थे.
Advertisement
चालान दर में वृद्धि को ले गुलाबबाग में आठ घंटे ठप रही पाट की खरीदारी
पूर्णिया : नये परिवहन नियम में कमर्शियल ट्रकों में गुड्स और कृषि गुड्स लोडिंग के हाइट पर काटने वाले चालान के फीस में पांच गुना वृद्धि के विरोध में गुलाबबाग के पाट व्यापारियों ने सोमवार को खरीदारी ठप कर दी. कारोबारी पहले ही एक सितंबर से बैंकों से एक करोड़ से अधिक की निकासी पर […]
नतीजतन अचानक सबने खरीदारी रोक दी. इससे अपना पाट बेचने आये कोसी और सीमांचल के किसान परेशान रहे. बाद में डीटीओ के आश्वासन पर खरीदारी शुरू की गई. इस बीच सैकड़ों किसान कड़ी धूप में बेचैन और बेताब रहे. पाट से लदे हजारों ट्रक-ट्रैक्टर सड़क किनारे खरीदारी शुरू होने का इंतजार करते रहे.
दरअसल, दरअसल पाट कारोबारियों में नये परिवहन नियम के मुताबिक पाट लोडिंग गाड़ियों की हाइट पर पूर्व में काटे जा रहे चलान से अधिक राशि की वसूली से बेचैनी बढ़ गयी थी. पाट व्यवसायी संघ ने एक बैठक आहूत की और निर्णय लेकर खरीदारी बंद कर दी.
कारोबारियों के मुताबिक पाट के व्यापार नकदी का चालान सदियों पुराना है. कोसी में पटुवा और बटुवा की कहावत भी उतनी ही पुरानी है लेकिन अब सरकार के नये नियमों का असर व्यापार पर दिखने लगा है. पाट व्यवसायी लक्ष्मण बजाज और सुरेंद्र अंजू ने बताया कि टीडीएस और परिवहन विभाग के नियमों का असर पाट की चमक को फीका करेगा और इससे किसान व कारोबारी भी प्रभावित होंगे.
सोमवार की दोपहर पाट कारोबारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्णिया के डीटीओ से मुलाकात की ओर नये नियम पर विरोध दर्ज कराते हुए अपना फैसला सुना दिया. डीटीओ विकास कुमार ने उनकी बातें धैर्य से सुनी और राहत दिलाए जाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद खरीदारी शुरू की गयी. इस बीच दोपहर एक बजे तक खरीदारी ठप रही.
डीटीओ के आश्वासन के बाद बाजार तो खुल गया पर कारोबार सुस्त रहा. लोडिंग का कार्य सोमवार को प्रभावित रहा क्योंकि डीटीओ ने इस मामले में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं किया. नतीजतन पाट लदी जो गाड़ियां पहले लोड की गयी थी वह दलखोला स्थित चेक पोस्ट पर खड़ी रह गयी.
दोपहर बाद परिवहन पदाधिकारी ने धारा 177 के तहत कृषि उपज के आधार पर पांच हजार से दो हजार का चलान काटने का आदेश भेजा और इसके बाद दालकोला में खड़ी गाड़ियां कोलकाता के लिए रवाना हुईं.
इधर, पाट कारोबारी लक्ष्मण बजाज , श्याम बजाज, सुरेंद्र अंजू, पूनम सारडा, नवीन, पवन, मनोज बैद आदि ने बताया कि किसानों का पाट नकद खरीदारी की वजह से ही गुलाबबाग मंडी आता है.
इससे मिलने वाली रकम लेकर वे अपनी जरुरत पूरी करते हैं. यही वजह है कि चेक पेमेंट लेकर किसान माल बेचने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में साधारण कारोबारी भी साल में एक करोड़ से अधिक का कारोबार करता है. उनका कहना है कि टीडीएस काटने के बाद गाड़ियों की लोडिंग पर परिवहन विभाग के चलान में भारी बढ़ोतरी से कारोबार प्रभावित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement