मुजफ्फरपुर : नये मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के दूसरे दिन सोमवार को जिला पुलिस व डीटीओ ने अलग-अलग जगहों पर दिनभर अभियान चलाया. इस दौरान 105 वाहनों से एक लाख तिरानवे हजार रुपये की वसूली की गयी.
शहरी थानों की पुलिस में काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने आठ वाहनों से दस हजार, नगर थाने की पुलिस ने आठ वाहनों से आठ हजार, मिठनपुरा ने 16 गाड़ियों से 16 हजार, अहियापुर ने चार बाइक से चार हजार, सिकंदरपुर आेपी ने 11 गाड़ियों से 11 हजार, सदर ने आठ गाड़ियों से आठ हजार, विवि पुलिस ने तीन गाड़ियों से तीन हजार, डीटीओ ने 26 वाहनों की चेकिंग की इससे 26 हजार रुपये वसूले. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सबसे अधिक 21 वाहनों से 29 हजार 500 रुपये की राशि वसूली की. मंगलवार को भी यह अभियान शहर से लेकर गांव तक चलाया जायेगा.