19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की लाठी से नहीं, समर्थकों के पत्थर से घायल हुए अर्जुन सिंह

कोलकाता : राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह ने दावा किया है कि पुलिस की लाठी से नहीं, बल्कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को उनके ही समर्थकों के पत्थर से या फिर खुद गिरने से चोट लगी है. राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि पुलिस लाठी […]

कोलकाता : राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह ने दावा किया है कि पुलिस की लाठी से नहीं, बल्कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को उनके ही समर्थकों के पत्थर से या फिर खुद गिरने से चोट लगी है. राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि पुलिस लाठी चलाती है तो सिर पर नहीं मारती, बल्कि शरीर पर मारती है.

अर्जुन सिंह को उनके ही समर्थकों द्वारा फेंके गये पत्थर से या फिर खुद गिरने की वजह से सिर पर चोट लगी है. रविवार की घटना के संबंध में ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि एक छोटी घटना के बाद अवरोध हटाने के लिए खुद बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा मौके पर गये थे. उनके साथ अधिक पुलिस बल भी नहीं था. श्री वर्मा ने सोचा था कि पुलिस आयुक्त होने के नाते उनके अनुरोध के बाद अवरोध हटा लिया जायेगा, लेकिन हटने की बजाय वहां बमबाजी शुरू हो गयी. जिस तरीके से यह बमबाजी हुई, उससे स्पष्ट है कि वह पूर्वनियोजित थी.

भीड़ का नेतृत्व अर्जुन सिंह कर रहे थे. घर की छत से बम फेंके जा रहे थे. पुलिस आयुक्त ने हवा में जो गोली चलायी वह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलायी. मनोज वर्मा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई बिल्कुल सही थी. श्री वर्मा ने बेहद शांत तरीके से कदम उठाया. पुलिस अगर आक्रोशित हो जाती तो स्थिति और बिगड़ सकती थी. ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि भाटपाड़ा, जगद्दल में जिस तरह स्थिति पूर्व में तनावपूर्ण हो जाती थी अब अपेक्षाकृत शांत है. पिछले डेढ़ महीने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. कई बम भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने इलाके के लोगों को आश्वस्त किया है कि दुर्गापूजा करीब है और इलाका शांत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें