रोड सेल संचालन समिति की बैठक
Advertisement
सेल चालू नहीं होने पर 21 से कोयला ढुलाई बंद
रोड सेल संचालन समिति की बैठक गिद्दी (हजारीबाग) : रोड सेल संचालन समिति व मजदूरों की संयुक्त बैठक सोमवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता शिवजी बेसरा ने की. संचालन नंदकुमार महतो ने किया. बैठक में समिति के पदाधिकारी अमरुल हुसैन, नेमन यादव, बबिल राइन, मो इम्तियाज, मोजिम ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने […]
गिद्दी (हजारीबाग) : रोड सेल संचालन समिति व मजदूरों की संयुक्त बैठक सोमवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता शिवजी बेसरा ने की. संचालन नंदकुमार महतो ने किया. बैठक में समिति के पदाधिकारी अमरुल हुसैन, नेमन यादव, बबिल राइन, मो इम्तियाज, मोजिम ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक माह से रोड सेल पूरी तरह से बंद है.
कुछ माह पहले नाममात्र की गाड़ियां रोड सेल के लिए लगी थी. रोड सेल बंद रहने के कारण यहां पर हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण यहां पर लोकल सेल बाधित है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 सितंबर को प्रदर्शन के माध्यम से कोलियरी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. 20 सितंबर तक सेल चालू नहीं होगा, तो 21 सितंबर से गिद्दी सी कोलियरी में कोयले की ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जायेगी.
बैठक में ताज मोहम्मद, महावीर महतो, जब्बार, दौलत महतो, तीरथ महतो, गोपाल राम, सुरेश महतो, कार्तिक, कुलेश्वर, खेमनाथ महतो, प्रेमचंद महतो, मेहीलाल, विनोद, दिनेश, जैनुल अंसारी, जमाल, अरसद, अबुल राइन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement