शंकरसरैया-कोटवा पथ पर हुआ हादसा
Advertisement
विभिन्न जगहों पर सड़क हादसे में बच्ची समेत युवक की मौत, हंगामा
शंकरसरैया-कोटवा पथ पर हुआ हादसा आक्रोशितों ने पुलिस पर किया हमला तुरकौलिया : शंकरसरैया-कोटवा पथ पर गोपाल चौक माधोपुर के समीप सोमवार को पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर से बाइक सवार कोटवा थाना क्षेत्र के जमुनिया टोला चिउटाहा के वासुदेव पासवान का 10 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही […]
आक्रोशितों ने पुलिस पर किया हमला
तुरकौलिया : शंकरसरैया-कोटवा पथ पर गोपाल चौक माधोपुर के समीप सोमवार को पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर से बाइक सवार कोटवा थाना क्षेत्र के जमुनिया टोला चिउटाहा के वासुदेव पासवान का 10 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही बाइक चालक व सवार महिला व एक बच्ची घायल हो गयी, जिसे मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. भागने के दौरान पिकअप चालक को ग्रामीणों ने शंकरसरैया चौक पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार इंदु देवी पुत्री मौसम कुमारी व पोती टुन्नी को पड़ोसी रोहित पासवान के साथ बच्ची का इलाज कराकर घर जा रही थी. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही पिकअप ने गोपाल चौक के समीप ठोकर मार दी, जहां बच्ची मौसम की मौत हो गयी. वही तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि, पुलिस ने हवा में लाठी भांज कर सभी को भगा दिया.
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमले मामले में चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जाम हटाने में पुलिस बल के अलावा वरीय समाहर्ता प्रशिक्षु सुजीत कुमार, बीडीओ राजेश भुषण, सीओ संतोष कुमार सुमन, मुखिया राकेश मिश्रा, कन्हैया ठाकुर, गोपाल महतो, आलोक रंजन सहित सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement