किंगस्टन : युवा ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पछाड़ा.
इक्कीस बरस के पंत ने रविवार को 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया. धौनी ने 15 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था. पंत ने ईशांत शर्मा की गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट का कैच लपका.
पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सर्वाधिक कैच का विश्व रिकार्ड बनाया था, जब एडीलेड में उन्होंने 11 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच लपके.